Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र सरकार ने जुलाई 2024 में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) की शुरूआत की थी। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपए दिए जाते हैं। महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना से 26.34 लाख लाभार्थियों को निलंबित कर दिया है।
राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकर द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, वेरिफिकेशन प्रोसेस में अपात्र पाए जाने के बावजूद लाभ प्राप्त करने के मामले सामने आए थे यानी अपात्र लोगों को अगली किस्त के पैसे नहीं मिलेंगे।
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana)
मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) योजना के तहत, महाराष्ट्र में 21 से 65 वर्ष की आयु वर्ग की पात्र महिलाओं को DBT के जरिए 1,500 रुपये महीने का वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
27 जुलाई, 2025 को X (Twitter) पर अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “यह पाया गया है कि कुछ लाभार्थी कई योजनाओं का लाभ उठा रहे थे, कुछ परिवारों में दो से अधिक लाभार्थी थे, और कुछ मामलों में, पुरुषों ने भी योजना के लिए आवेदन किया था।”
उन्होंने आगे कहा, “महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी आवेदनों की पात्रता की पुष्टि के लिए सभी सरकारी विभागों से जानकारी मांगी थी। तदनुसार, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने बताया कि लगभग 26.34 लाख लाभार्थी अपात्र होने के बावजूद लाभ उठा रहे थे।”
मुफ्त में पता करें अपना सिबिल स्कोर; ये है फोनपे, गूगल पे, पेटीएम ऐप से चेक करने का आसान तरीका
इस योजना के तहत किसके खाते निलंबित किए गए हैं?
26.34 लाख अपात्र आवेदकों के लाभ जून 2025 से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए गए हैं। इसके अलावा, लगभग 2.25 करोड़ पात्र लाभार्थियों को जून 2025 माह का मानदेय प्राप्त हो चुका है।
निलंबित अकाउंट्स का वेरिफिकेशन
संबंधित जिला कलेक्टर उन 26.34 लाख लाभार्थियों की डिटेल का वेरिफिकेशन करेंगे जिनके लाभ अस्थायी रूप से निलंबित कर दिए गए हैं और सरकार पात्र पाए गए लाभार्थियों को लाभ फिर से शुरू करेगी।
क्या अपात्र लाभार्थियों को किया जाएगा दंडित?
सरकार उन लाभार्थियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का निर्णय लेगी जिन्होंने गलत जानकारी देकर लाभ का दावा किया है।
EPFO pension on higher wages: हायर सैलरी पर ‘पेंशन’ – सरकार ने तोड़ी चुप्पी! अब तक क्या-क्या हुआ?
कौन है मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना के लिए पात्र?
– मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना में पात्र होने के लिए महाराष्ट्र का निवासी होना जरूरी है।
– प्रदेश की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा और निराश्रित महिलाओं के साथ-साथ परिवार में केवल एक अविवाहित महिला।
– योजना में पात्र होने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 65 वर्ष तक होना चाहिए।
कौन मुख्यमंत्री माझी लड़की बहन योजना के लिए पात्र नहीं है?
– जिनकी संयुक्त वार्षिक पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये से अधिक है।
– जिनके परिवार के सदस्य इनकम टैक्स देते हैं।
– जिनके परिवार के सदस्य भारत सरकार या राज्य सरकार के किसी सरकारी विभाग/उपक्रम/बोर्ड/स्थानीय निकाय में नियमित/स्थायी कर्मचारी के रूप में कार्यरत हैं।