मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) और एलियांज ग्रुप (Allianz) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एलियांज यूरोप बी.वी. (Allianz Europe BV) ने भारत के इंश्योरेंस सेक्टर में उतरने के लिए 50:50 अनुपात वाला घरेलू रीइंश्योरेंस ज्वाइंट वेंचर बनाने की घोषणा की है। दोनों कंपनियों ने इसके लिए एक समझौता किया है।

बीमाकर्ताओं को मिलेगा कस्टमाइज्ड इंश्योरेंस सॉल्यूशन

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की गैर-कार्यकारी निदेशक, ईशा एम. अंबानी ने कहा कि देश में बीमा की डिमांड में एक उछाल देखा जा रहा है, जो बढ़ती वित्तीय जागरूकता और तेजी से डिजिटल माहौल से प्रेरित है। यह पार्टनरशिप, एलियांज की ग्लोबल रीइंश्योरेंस विशेषज्ञता को जेएफएसएल की भारतीय मार्केट की गहरी समझ और मजबूत डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ जोड़ती है। जिसका मकसद बीमाकर्ताओं को नए और कस्टमाइज्ड इंश्योरेंस सॉल्यूशन प्रदान करना है।

एलियांज एसई के CEO ओलिवर बेट ने कहा कि इससे हमें ऐसे कंज्यूमर की सेवा करने का अवसर मिलेगा जो अपने, अपने परिवार और अपने कारोबार के लिए सही सुरक्षा चाहते हैं। हम बदलाव की इस यात्रा में सक्रिय रूप से योगदान देने के लिए उत्सुक हैं।

कम सैलरी वालों के लिए खास! अपनाएं ये 3 स्मार्ट प्लान, बढ़ने लगेगी इनकम और बचत

Jio Financial Services Share Price

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.44% की गिरावट के साथ 316.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। इस शेयर का दिन का उच्चतर स्तर 323.95 रुपये और दिन का निचला स्तर 313.80 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 2,01,204.00 करोड़ रुपये है।

अमीरों का नया पता! दुनिया के 10 सबसे दौलतमंद शहर, जहां बसने और निवेश करने आ रहे करोड़पति

Jio Financial Services Share Price History

बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, पिछले 1 सप्ताह में इस कंपनी के स्टॉक में करीब 2.79 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 2 सप्ताह में इस स्टॉक में करीब 2.55 फीसदी की गिरावट आई है। 1 महीने में इस कंपनी के स्टॉक ने अपने निवेशकों 9.97 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को पिछले 3 महीने में करीब 28.50 फीसदी का रिटर्न दिया है।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]