कोला के बाद अब रिलायंस इंडस्ट्रीज आइसक्रीम मार्केट में एंट्री करने जा रही है। पिछले महीने अपने कोल्ड ड्रिंक ब्रांड कैम्पा कोला को लॉन्च करने के बाद, मुकेश अंबानी अब आइसक्रीम पर नजर गड़ाए हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज आइसक्रीम बाजार में उतरने की तैयारी कर रही है।
आइसक्रीम मार्केट में एंट्री कर सकती है रिलायंस
रिलायंस रिटेल वेंचर्स की एफएमसीजी कंपनी, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स जल्द ही एक नए ब्रांड इंडिपेंडेंस के साथ आइसक्रीम मार्केट में एंट्री कर सकती है। जिसे पिछले साल गुजरात में लॉन्च किया गया था। इंडिपेंडेंस ब्रांड में मसालों एडिबल ऑयल, दाल, अनाज और पैकेज्ड फूड से लेकर खाने पीने के सामानों की पूरी रेंज शामिल थी। अखबार के सूत्रों के अनुसार रिलायंस आइसक्रीम बनाने के काम को आउटसोर्स करने के लिए गुजरात की एक कंपनी के साथ बातचीत कर रही है।
देश में 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का है आइसक्रीम मार्केट
देश में आइसक्रीम मार्केट लगातार बढ़ता जा रहा है और ये करीब 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो चुका है। इस मार्केट में करीब आधी हिस्सेदारी आर्गेनाइज्ड सेक्टर की है। रिपोर्ट की मानें तो रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स गुजरात के इस इंडिपेंडेंस ब्रांड के साथ बातचीत जारी है। हालांकि, इस संबंध में अभी न तो रिलायंस कंज्यूमर की ओर से और न ही आइसक्रीम कंपनी की ओर से कोई टिप्पणी की गई है।
गुजरात की कंपनी के साथ चल रही रिलायंस इंडस्ट्रीज की बातचीत
सूत्रों के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज गुजरात स्थित आइसक्रीम मेकर्स के साथ बातचीत के फाइनल फेज में पहुंच चुकी है। ऐसे में कंपनी इसी गर्मी में अपने किराना रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से अपनी आइसक्रीम लॉन्च कर सकती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने डेडिकेटेड ग्रॉसरी रिटेल आउटलेट Jio Mart के जरिए आइसक्रीम बेच सकती है।
रिलायंस के ब्रांड कैंपा कोला को किया गया लॉन्च
हाल ही में मुकेश अंबानी ने कोला मार्केट में तीन अलग-अलग फ्लेवर के साथ दस्तक दी थी। दरअसल, रिलायंस ने 70 के दशक के फेमस ब्रांड कैंपा कोला (Campa Cola) को 22 करोड़ रुपये में प्योर ड्रिंक ग्रुप से खरीदकर इसे फिर से बाजार में उतारा था। गर्मी की शुरुआत के साथ ही कैंपा कोला के तीन फ्लेवर Orange, Lemon और Cola पेश किए गए।