मुकेश अंबानी के बच्चों और उनकी पत्नी के बारे में काफी चर्चाएं होती हैं, लेकिन उनकी बहनों के बारे में कम ही बात की जाती है। आमतौर पर लोप्रोफाइल और चर्चा से दूर रहने वालीं मुकेश अंबानी की बहनें नीना कोठारी और दीप्ति सलगावकर को उनके काफी करीब माना जाता है। मुकेश अंबानी की छोटी बहन दीप्ति सलगावकर की शादी गोवा के मशहूर कारोबारी परिवार में हुई है। अंबानी परिवार की बेटी की यह शादी पूरे परिवार की सहमति से हुई थी। हालांकि यह प्रेम विवाह था, जिसे दोनों ही परिवारों ने बेहद सहजता से स्वीकार किया था। आइए जानते हैं, कैसी थी दीप्ति की लव स्टोरी…

दरअसल यह साल 1978 की बात है, जब धीरूभाई अंबानी का परिवार मुंबई की उषा किरण बिल्डिंग के एक फ्लैट में रहता था। अंबानी फैमिली 14वीं मंजिल पर रहती थी, जबकि सलगावकर परिवार 22वीं मंजिल पर रहता था। इसी दौरान दोनों परिवारों के बीच मेलजोल बढ़ा और कारोबारी वासुदेव सलगावकर के बेटे दत्ताराज मुकेश अंबानी के बेहद करीबी दोस्त हो गए थे। दोनों का अकसर घर आना-जाना रहता था। इसी दौरान दत्ताराज की दीप्ति से मुलाकात हुई थी। करीब 5 साल की रिलेशनशिप के बाद दोनों ने 1983 में शादी कर ली थी।

शादी के बाद सलगावकर फैमिली के साथ दीप्ति भी गोवा ही शिफ्ट हो गईं और परिवार की जिम्मेदारियों को संभालने का फैसला लिया है। इस तरह दो कारोबारी परिवार आपस में रिश्तेदार भी हो गए। खुद दत्ताराज सलगावकर ने एक बार ‘मिडडे’ अखबार से अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताते हुए कहा था कि मुकेश अंबानी उनके अच्छे दोस्त थे और दोनों घर आते-जाते थे। यहीं उनकी दीप्ति से मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा कि यह जानकारी दोनों ने अपने परिवारों को दी और दोनों ही तुरंत राजी हो गए।

अंबानी परिवार के सूत्रों के मुताबिक दीप्ति सलगावकर और नीना कोठारी की मुकेश और अनिल अंबानी के बीच पैदा हुए मतभेदों को सुलझाने में अहम भूमिका थी। मां कोकिलाबेन के साथ दोनों ही बहनों ने भाईयों के कारोबारी विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने में मदद की थी।