मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल वेंचर को एक बार फिर झटका लगा है। वहीं, मुकेश अंबानी की संपत्ति में भी गिरावट आई है।
दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) को रिलायंस रिटेल के साथ 24,713 करोड़ रुपये के डील के संबंध में यथास्थिति बनाये रखने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले में अमेजन के हितों की रक्षा के लिए अंतरिम आदेश की आवश्यकता है। कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। फैसला आने तक फ्यूचर रिटेल को यथास्थिति बनाए रखने को कहा गया है।
बता दें कि अमेजन ने इस डील पर सिंगापुर के आपातकालीन पंचाट मंच के अंतरिम आदेश को लागू कराने के लिये उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। पंचाट ने फ्यूचर रिटेल को रिलायंस रिटेल के साथ उसके 24,713 करोड़ रुपये के सौदे पर रोक लगाने का अंतरिम आदेश दिया था। हालांकि, सेबी की ओर से इस डील को मंजूरी मिल गई है।
अमेजन की आपत्ति: दरअसल, अगस्त 2019 में अमेजन ने फ्यूचर कूपंस में 49% हिस्सेदारी खरीदी थी। इस डील के मुताबिक अमेजन को तीन से 10 साल की अवधि के बाद फ्यूचर रिटेल लिमिटेड की हिस्सेदारी खरीदने का अधिकार होगा। इसके लिए अमेजन ने 1,500 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। इस बीच, बीते साल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने किशोर बियानी के फ्यूचर ग्रुप के रिटेल कारोबार को खरीदने की घोषणा की थी। यह सौदा 24,713 करोड़ रुपये में हुआ था।
मुकेश अंबानी की संपत्ति में गिरावट: इस बीच, मुकेश अंबानी की संपत्ति में भी बड़ी गिरावट आई है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रियल टाइम नेटवर्थ के मुताबिक मुकेश अंबानी की संपत्ति एक बिलियन डॉलर से ज्यादा की गिरावट के साथ 71.2 बिलियन डॉलर हो गया है।