रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जून में ग्रीन एनर्जी सेक्टर में उतरने की घोषणा की थी। इसके लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड (RNESL) नाम से नई सब्सिडियरी बनाई थी। अब इस कंपनी ने निवेश शुरू कर दिया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की ओर से जारी बयान के मुताबिक, रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड अन्य साझेदारों पॉल्सन एंड कंपनी इंक और बिल गेट्स के साथ मिलकर अमेरिका की लीथियम ऑयन बैटरी निर्माता कंपनी एंबरी इंक (Ambri Inc) में 144 मिलियन डॉलर करीब 1000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। बयान के मुताबिक, RNESL 50 मिलियन डॉलर करीब 372 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इस निवेश के जरिए रिलायंस को एंबरी के 4.23 करोड़ शेयर मिलेंगे।

लागत में कमी लाने में मदद मिलेगी: रिलायंस ने कहा है कि एंबरी के पास लंबी बैटरी स्टोरेज वाली तकनीक है। साथ ही लंबी अवधि के लिए एनर्जी स्टोरेज वाला सिस्टम है। इससे लागत में कमी लाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा RNESL और एंबरी इंक भारत में बड़े पैमाने पर बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को लेकर भी एक्सक्लूसिव बातचीत कर रहे हैं। इस साझेदारी से रिलायंस के ग्रीन एनर्जी अभियान की लागत में कमी लाने में भी मदद मिलेगी। माना जा रहा है कि इस साझेदारी से रिलायंस इंडस्ट्रीज को सस्ती बैटरी बनाने में मदद मिलेगी।

2 गीगावाट एनर्जी स्टोरेज की जरूरतों को पूरा करेगी एंबरी: रिलायंस ने बयान में कहा है कि एंबरी 2 गीगावाट एनर्जी स्टोरेज सिस्टम तैयार करने की जरूरतों को पूरा करेगी। साथ ही कंपनी कैल्शियम एंड एंटीमॉनी इलेक्ट्रोड-बेस्ड सेल्स का निर्माण करेगी यह तकनीक लीथियम ऑयन बैटरीज से ज्यादा किफायती है। रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड ने 2023 तक कमर्शियल ऑपरेशन शुरू करने का लक्ष्य तय किया है।

4 गीगा फैक्ट्री लगाएगी रिलायंस: मुकेश अंबानी ने इसी साल जून में शेयरहोल्डर्स को संबोधित करते हुए ग्रीन एनर्जी सेक्टर में उतरने की घोषणा की थी। इसके लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज अगले तीन साल में 75 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। योजना के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज गुजरात के जामनगर में 4 गीगा फैक्ट्री की स्थापना करेगी। मुकेश अंबानी ने कहा था कि हम नई और एडवांस्ड इलेक्ट्रो-केमिकल टेक्नोलॉजी की संभावना तलाश कर रहे हैं। इससे तकनीक को बड़े स्तर पर एनर्जी स्टोरेज के लिए बैटरी ग्रिड बनाने में इस्तेमाल किया जा सकता है।

इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन भी लगा रही है रिलायंस: रिलायंस इंडस्ट्रीज की अन्य सब्सिडिरी रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड पूरे देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन भी लगा रही है। हाल ही में रिलायंस बीपी मोबिलिटी ने फूड डिलिवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत स्विगी के डिलिवरी पार्टनर रिलायंस बीपी के चार्जिंग स्टेशन पर अपने वाहनों को चार्ज कर सकेंगे। साथ ही उन्हें बैटरी स्वैपिंग (बदलना) की सुविधा भी मिलेगी।