Fortune 100 2024 Most Powerful People in Business List: आखिरकार साल 2024 में दुनिया के 100 सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट रिलीज हो गई है। Fortune’s 100 Most Powerful People in Business लिस्ट में Tesla और SpaceX के CEO एलन मस्क (Elon Musk) सबसे ऊपर हैं। जी हां, एलन मस्क दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान हैं। बता दें कि हर साल आने वाली फॉर्च्यून की इस लिस्ट में उन बिजनेस लीडर्स को शामिल किया जाता है जिन्होंने कारोबार के साथ-साथ कई और क्षेत्रों में भी अपना प्रभाव दुनिया पर छोड़ा। इस लिस्ट में भारत के सिर्फ एक शख्स का नाम ही शामिल है। चलिए आपको बताते हैं दुनिया के सबसे पावरफुल लोगों के बारे में…

फॉर्च्यून की नई लिस्ट में दुनिया के 40 देशों के कारोबारियों को जगह मिली है और इनकी उम्र 30 से 90 वर्ष के बीच है। इनमें कंपनियों के फाउंडर, चीफ एग्जिक्युटिव्स, इनोवेटर्स शामिल हैं। भारत की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) इस लिस्ट में शामिल इकलौते भारतीय हैं।

Swiggy को किसने बनाया 87,500 करोड़ रुपये की कंपनी? कभी साइकिल से नाप डाला था पूरा यूरोप, अब नेट वर्थ 1400 करोड़

दुनिया के 12वें सबसे शक्तिशाली शख्स हैं मुकेश अंबानी

रिलायंस के मुखिया हैं और कम्युनिकेशंस व एनर्ज सेक्टर्स में उनकी कंपनी ने अपनी साख जमाई है। भारतीय बिजनेस मुगल मुकेश अंबानी सबसे ताकतवर लोगों की लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं। बता दें कि उनसे पहले 11वें नंबर ऐमज़ॉन के जेफ बेज़ोस और 10वें नंबर पर Google के CEO सुंदर पिचाई हैं।

एलन मस्क के बाद दूसरे नंबर पर Nvidia के CEO Jensen Huang (जेनसेन हुआंग) और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) तीसरे नंबर पर हैं। टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में इन दोनों ने क्रान्तिकारी प्रभाव दिखाया है।

Gold Rate Today: सोने के भाव में भयंकर गिरावट जारी, जानें शादी सीजन में कितना रह गया गोल्ड-सिल्वर का रेट

मार्क जुकरबर्ग, सैम ऑल्टमैन को भी मिली जगह

इसके अलावा दुनिया के 100 सबसे ताकतवर लोगों की लिस्ट में वॉरेन बफे (Warren Buffett), जैमी डिमॉन और ऐप्पल के टिम कुक का नाम शामिल है। Meta के मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को भी मेटावर्स में अपनी रणनीतियों के चलते इस लिस्ट में शामिल किया गया है। AI डिवेलपमेंट में आगे रहने वाले OpenAI के सैम ऑल्टमैन भी सबसे पावरफुल लोगों की लिस्ट में हैं।

भारतीय बिजनेस मुगल मुकेश अंबानी सबसे ताकतवर लोगों की लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं। बता दें कि उनसे पहले 11वें नंबर ऐमज़ॉन के जेफ बेज़ोस और 10वें नंबर पर Google के CEO सुंदर पिचाई हैं।

इसके अलावा टॉप-15 हस्तियों में जनरल मोटर्स के मैरी बैरा का नाम भी है जिन्होंने ऑटोमोटिव और EV इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाई है। Bank of America के सीईओ Brian Moynihan भी फाइनेंशियल सर्विसेज में असरदार लीडरशिप के लिए इस लिस्ट में हैं। Huawei के फाउंडर Ren Zhengfei 14वें, Citi Bank को लीड करने वालीं Jane Fraser लिस्ट में 15वें नंबर पर हैं।