मार्केट कैपिटल के लिहाज से देश की दो बड़ी कंपनी- रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में टक्कर बनी रहती है। मार्केट कैपिटल में दोनों कंपनियों के बीच बहुत ज्यादा अंतर तो नहीं रहता है लेकिन रिलायंस और टीसीएस के सबसे बड़े अधिकारियों की सैलरी में 5 करोड़ रुपये तक का अंतर जरूर है।
किसकी कितनी सैलरी: दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन मुकेश अंबानी हैं। वहीं, टीसीएस के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ राजेश गोपीनाथ हैं। मुकेश अंबानी पिछले कई साल से 15 करोड़ रुपये सालाना सैलरी ले रहे हैं। हालांकि, कोरोना की वजह से वित्त वर्ष 2020-21 में कोई सैलरी न लेने का फैसला किया था।
वहीं, टीसीएस के एमडी राजेश गोपीनाथ को वर्ष 2020-21 में 20.36 करोड़ रुपये वेतन पैकेज के रूप में मिले हैं। टीसीएस की रिपोर्ट के अनुसार गोपीनाथ को वेतन के रूप में 1.27 करोड़ रुपये, 2.09 करोड़ रुपये भत्ते, सुविधाएं आदि के रूप में मिले, जबकि 17 करोड़ रुपये उन्हें कमीशन के तौर पर मिला है।
टीसीएस की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक एक साल पहले 2019-20 में गोपीनाथ को कुल 13.3 करोड़ रुपये वेतन मिला था। इस लिहाज से सैलरी में एक साल के भीतर करीब 7 करोड़ की ग्रोथ है। (ये पढ़ें-जब जेपी ग्रुप से अचानक टूट गई अनिल अंबानी के कंपनी की डील, बताई थी ये वजह)
टीसीएस के चेयरमैन चंद्रशेखरन: आपको बता दें कि टीसीएस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन हैं। चंद्रशेखरन की सैलरी की बात करें तो वित्त वर्ष 2019 में 19 फीसदी का इजाफा हुआ था और यह बढ़कर 65.52 करोड़ रुपये हो गई थी। हालांकि, कोरोना काल में चंद्रशेखरन की सैलरी में कटौती भी हुई थी।
मार्केट कैपिटल में दोनों कंपनियां: अगर मार्केट कैपिटल के लिहाज से देखें तो दोनों कंपनियों के बीच कड़ी टक्कर रहती है। अगर सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार के हिसाब से देखें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटल 12 लाख 70 हजार करोड़ रुपये है। (ये पढ़ें—दौलत में मुकेश अंबानी से आगे निकलने की कोशिश में गौतम अडानी)
वहीं, टीसीएस की बात करें तो 11 लाख 40 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। शेयर भाव में टीसीएस आगे है। टीसीएस का शेयर भाव 3 हजार रुपये के स्तर को पार कर लिया है। वहीं, रिलायंस का शेयर भाव 2 हजार रुपये के स्तर पर है।