Anant Ambani Radhika Merchant wedding: आखिरकार वो दिन आ गया है जिसका इंतजार महीनों से अंबानी परिवार को था। जी हां, आज यानी 12 जुलाई 2024 को एशिया के सबसे रईस शख्स मुकेश अबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी राधिका मर्चेंट से होगी। राधिका, बिजनेसमैन और मुकेश अंबानी के दोस्त वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। पिछले कई महीनों से दोनों परिवारों ने कई वैवाहिक कार्यक्रम, प्री-वेडिंग सेरेमनी का आयोजन किया है जिनमें देश-दुनिया के नेताओं, CEO, सेलिब्रिटीज और कारोबारियों ने हिस्सा लिया। सितारों से सजने वाली आज की शाम के लिए मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने खास इंतजाम किए हैं। और मेहमानों को वेन्यू तक लाने के लिए जबरदस्त ट्रांसपोर्ट का इंतजाम किया गया है।

प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में लगा सितारों का मजमा

अंबानी परिवार ने प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में भी जमकर पैसा बहाया है। अनंत और राधिका की संगीत सेरेमनी में इंटरनेशनल स्टार्स जैसे जस्टिन बीबर, कैटी पेरी और रिहाना ने अलग-अलग इवेंट में परफॉर्म किया। ऐसा लगा जैसे हर इवेंट पिछले से ज्यादा भव्य और महंगा था। आज 12 जुलाई को मुंबई के बांद्र कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बने Jio World Convention Centre में अनंत और राधिका हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे।

Gautam Gambhir: हेड कोच बने गौतम गंभीर के पास है 5 किलो चांदी, BMW और ऑडी, हर महीने करोड़ों की कमाई, जानें राहुल द्रविड़ कितने अमीर

मेहमानों के आने के लिए जबरदस्त इंतजाम

इस हाई-प्रोफाइल शादी में मेहमान भी हाई-प्रोफाइल आ रहे हैं और इसके लिए अंबानी परिवार ने जबरदस्त ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम बैठाया है। 9 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की नेट वर्थ वाले अंबानी परिवार ने 3 Falcon 2000 जेट भी मुंबई में होने वाली शादी तक मेहमानों की आवाजाही के लिए लगाए हैं। एयर चार्टर कंपनी Club One Air के सीईओ राजन मेहरा ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स के साथ बातचीत में पुष्टि की है कि अंबानी फैमिली ने उनके Falcon 2000 प्राइवेट जेट शादी के लिए किराए पर लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि शादी के लिए 100 से ज्यादा प्राइवेट प्लेन भी इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है। उन्होंने बताया, ‘सारी दुनिया से मेहमान आ रहे हैं और देशभर में हर एक एयरक्राफ्ट कई ट्रिप लगाएगा।’

Patanjali Ayurved: अब नहीं मिलेंगे पतंजलि आयुर्वेद के ये 14 प्रोडक्ट्स, लाइसेंस रद्द होने के बाद बिक्री बंद, चेक करें पूरी लिस्ट

प्री-वेडिंग फंक्शन में ट्रांसपोर्ट इंतजाम

आपको बता दें कि इससे पहले मार्च में गुजरात के जामनगर में आयोजित तीन दिन तक चले प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए भी अंबानी परिवार ने इसी तरह का इंतजाम किया था। उस समय भी देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले मेहमानों क लिए अंबानी परिवार ने कई फ्लाइट और प्राइवेट जेट किराए पर लिए थे।

अनंत-राधिका की शादी में वाराणसी की स्पेशल चाट

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने मेहमानों को शादी में खास देसी स्वाज देने के लिए वाराणसी के मशहूर काशी चाट भंडार को बुलाया है। मेहमानों को शादी में पालक चाट, चना कचौड़ी, आलू टिक्की चाट, टमाटर चाट और कुल्फी जैसे व्यंजनों का मजा मिलेगा। हाल ही में वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाली नीता अंबानी ने कुछ समय के लिए काशी चाट भंडार पर रुक कर चाट का आनंद लिया था। इस मशहूर चाट के मालिक राकेश केसरी ने पुष्टि की थी कि उन्हें अनंत-राधिका की शादी में चाट का स्टॉल लगाने के लिए निमंत्रण मिला है। और नीता अंबानी भी उनकी दुकान की चाट से बेहद खुश थीं।

ट्रेफिक डिटेल्स

मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने भी 5 जुलाई को ही अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी थी। इस एडवाइजरी में नए ट्रैफिक नियम, डायवर्जन और प्रतिबंधित रास्तों की जानकारी है और 12 जुलाई से 15 जुलाई के बीच इन ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा।