हर सप्‍ताह भारत के टॉप टेन कंपनियों के मार्केट कैप में कमी और बढ़ोतरी के आंकड़े जारी होते हैं। कंपनियों के मार्केट कैप में गिरावट घरेलू शेयर बाजार पर निर्भर करता है। इस सप्‍ताह 10 में से 7 कंपनियों ने 1 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले सप्‍ताह के दौरान मार्केट वैल्‍यूवेशन में 7 कंपनियों ने 1,33,707.42 करोड़ रुपये ऐड किए हैं।

इक्विटी शेयर बाजार में मुकेश अंंबानी की रिलायंस इंडस्‍ट्रीज सबसे टॉप पर है और उसने एक सप्‍ताह के दौरान सभी कंपनियों से अधिक मुनाफा कमाया है। इसके बाद टाटा कंसल्‍टेंसी सर्विस (TCS), HDFC बैंक, इंफोसिस, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया, HDFC और ITC ने भी आमदनी कमाई है। जबकि ICICI Bank, हिंदुस्‍तान यूनिलीवर लिमिटेड और भारती एयरटेल को मार्केट कैप में नुकसान हुआ है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 44,956.5 करोड़ रुपये बढ़कर 17,53,888.92 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं एचडीएफसी बैंक ने 22,139.15 करोड़ रुपये जोड़े हैं, जिससे इसका मूल्यांकन 8,34,517.67 करोड़ रुपये हो चुका है। वहीं भारतीय स्टेट बैंक का बाजार मूल्यांकन 20,526.61 करोड़ रुपये बढ़कर 5,29,898.82 करोड़ रुपये और टीसीएस का मार्केट कैप 19,521.04 करोड़ रुपये बढ़कर 11,76,860.69 करोड़ रुपये हो गया है।

HDFC का एमकैप 16,156.04 करोड़ रुपये बढ़कर 4,52,396.31 करोड़ रुपये हो गया और आईटीसी का मार्केट कैप 9,861.07 करोड़ रुपये बढ़कर 4,38,538.73 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं इंफोसिस का मूल्यांकन 547.01 करोड़ रुपये बढ़कर 6,37,023.14 करोड़ रुपये हो गया है।

इसके विपरीत, ICICI बैंक का एमकैप 1,518.27 करोड़ रुपये घटकर 6,31,314.49 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 1,186.55 करोड़ गिरकर 5,92,132.24 करोड़ रुपये एम कैप हो चुका है। इसके अलावा, टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का एमकैप 222.53 करोड़ घटकर 4,54,182.23 करोड़ रुपये हो गया है।

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे मूल्यवान घरेलू फर्म रही है। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी और आईटीसी का स्थान रहा है।