भारत के दूसरे सबसे अमीर व्‍यक्ति और रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने दुबई में एक और विला खरीद लिया है। उन्‍होंने इस डील के बाद अपने पिछले रिकॉर्ड को ब्रेक किया है। ब्‍लूमवर्ग के रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी ने पिछले हफ्ते कुवैती टाइकून मोहम्मद अलशाया के परिवार से लगभग 163 मिलियन डॉलर में पाम जुमेराह हवेली खरीदी है।

मुकेश अंबानी के इस हवेली के खरीदने के बारे में दुबई भूमि विभाग ने खरीदार के पहचान के खुलासा किए बिना डील की जानकारी दी है। वहीं अलशाया और रिलायंस की ओर से भी अधिकारिक तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अलशाया ग्रुप की बात करें तो इसके पास स्टारबक्स, एचएंडएम और विक्टोरिया सीक्रेट समेत रिटेल ब्रांडों के लिए स्थानीय फ्रेंचाइजी हैं।

जबकि मुकेश अंबानी भारत के सबसे बड़ी कंपनी मार्केट कैप के हिसाब से रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के अध्‍यक्ष हैं और उनकी कुल संपत्ति‍ 84 अरब डॉलर है। यह दुनिया के अमीर लोगों की सूची में 11वें नंबर पर काबिज हैं।

ब्‍लूमवर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, अरबपति विदेशों में संपत्ति खरीदने के लिए ज्‍यादा रुचि दिखा रहे हैं। ब्लूमबर्ग ने बताया कि रिलायंस ने यूके कंट्री क्लब स्टोक पार्क को खरीदने के लिए पिछले साल 79 मिलियन डॉलर खर्च किए थे और अब अंबानी भी न्यूयॉर्क में एक संपत्ति की तलाश कर रहे हैं।

गौरतलब है कि दुबई में अंबानी ने इस साल की शुरुआत में खरीदे गए 80 मिलियन डॉलर के घर से थोड़ी दूर है। यह सौदा शहर की अब तक की सबसे बड़ी आवासीय बिक्री थी, लेकिन दुबई भूमि‍ विभाग की ओर से इस सप्ताह की शुरुआत में पाम जुमेराह पर 163 मिलियन डॉलर की संपत्ति के सौदे की सूचना दी है, जो अबतक की सबसे बड़ी डील है।

बता दें कि अमेरिका में Joe Tsai’s Blue Pool Capital ने न्यूयॉर्क पेंटहाउस को खरीदा है, जो पहले डैन ओच के स्वामित्व में 188 मिलियन डॉलर में था, जबकि एशिया का सबसे महंगा अपार्टमेंट प्रति वर्ग फुट हांगकांग में नवंबर में 640 मिलियन डॉलर में बेचा गया था। जबकि लंदन का सबसे महंगा घर Knightsbridge 232 मिलियन डॉलर में बिकने के लिए तैयार है।