Mukesh Ambani on Pahalgam: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। क्या आम और क्या खास, हर कोई मासूम और निर्दोष पर्यटकों पर हुए हमले को लेकर दुख और सदमे में हैं। 28 पर्यटकों की मौत का बदला लेने के लिए पूरा देश बेकरार बैठा है। भारत सरकारी ने पाकिस्तान को लेकर कई कड़े फैसले भी लिए हैं। अब देश के सबसे रईस शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) ने भी पहलगाम हमले को लेकर शोक व्यक्त किया है और सभी घायलों के मुफ्त इलाज प्रोवाइड कराने की बात कही है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश धीरूभाई अंबानी ने कहा, “पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले में निर्दोष भारतीयों की मौत पर रिलायंस परिवार शोक व्यक्त करता है। पीड़ित परिवारों के प्रति हम हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। हम हमले में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं। मुंबई स्थित हमारा रिलायंस फाउंडेशन सर एच एन अस्पताल सभी घायलों का मुफ्त इलाज करेगा।”
उन्होंने आगे कहा, ”आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। इसका किसी भी तरह से, और किसी भी व्यक्ति द्वारा समर्थन नहीं किया जाना चाहिए। आतंकवाद के खतरे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में हम माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार और पूरे देश के साथ खड़े हैं।”