Muhurat Trading इस बार काफी शुभ रही है। एक घंटे के अंदर में कई शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली, निवेशकों को भी सीधा फायदा हुआ और पूरे शेयर मार्केट के लिए शुभ संकेत सामने आए। सेंसेक्स 335 अंक उछलकर 79724 पर और निफ्टी 94 अंक चढ़कर 24299 पर बंद हुआ।

कई शेयरों ने दम दिखाते हुए तगड़ा उछाल लिया है। निफ्टी-50 में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, NTPC, BEL और आयशर मोटर्स के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। अभी यह शेयर शुरुआती मिनटों के बाद ही टॉप पर पहुंच चुके थे। अडानी के शेयरों की बात करें तो अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में इस समय बिकवाली देखने को मिली है।

कौन से शेयर टॉप पर रहे?

वहीं अडानी ग्रुप के अडानी पावर और अडानी एनर्जी के शेयर में मामूली तेजी दिखी। अगर मुकेश अंबानी की रिलायंस की बात करें तो वहां भी मामूली तेजी देखने को मिली। जानकार इसमें बढ़त की उम्मीद अभी जता रहे थे। वैसे जिस तरह से अक्टूबर के महीने में शेयर बाजार में इतना उथलपुथल देखने को मिला, मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान दिखी तेजी ने बाजार में रौनाक ला दी है।

निवेशकों ने कितने पैसे कमाए?

अभी तक के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उससे पता चलता है कि मुहूर्त ट्रेडिंग में निवेशकों को जबरदस्त फायदा पहुंचा है, अभी तक क्योंकि बीएसई मार्केट कैप 444 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 448 लाख करोड़ हो गया है, ऐसे में निवेशकों की कमाई सीधे-सीधे 4 लाख करोड़ के पार जा चुकी है। लेकिन आईटी सेक्टर के शेयरों में उतनी तेजी देखने को नहीं मिली है, वहां पर गिरावट जारी है।

अडानी-अंबानी के शेयरों का हाल

अगर टॉप 10 शेयरों की बात करें तो सबसे ज्यादा फायदा महिंद्रा एंड महिंद्रा में देखने को मिला है। उसके शेयर 3 फीसदी तक बढ़े हैं, उसका कारोबार 2812 रपये रहा है। दूसरे शेयरों की बात करें तो अडानी पोर्ट, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, NTPC, PNB, जोमैटो, भारत डायनेमिक, आईआरबी इंफ्रा और पीरामल फार्मा के शेयर 5 फीसदी तक का उछाल दर्ज किया गया है।

हर साल शुभ हो रही मुहूर्त ट्रेडिंग

गौर करने वाली बात है कि पिछले साल यानी 2023 में दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग के समय बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स में बढ़ोत्तरी हुई थी। और निवेशकों को जमकर फायदा हुआ था। पिछले कुछ सालों में इस स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में हिस्सा लेने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ी है। इस साल भी वो ट्रेंड जारी दिख रहा है और मुहूर्त ट्रेडिंग निवेशकों के अच्छे दिन लेकर आई है।

D