आज यानी 1 अगस्त 2024 से पैसे से जुड़े नए नियम लागू हो रहे हैं। आज से FASTag KYC के नियमों में भी बदलाव हुआ है। इसके अलावा पैसों के लेनदेन से जुड़े 5 अन्य बदलाव भी हुए हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आज से लागू हो रहे इन बदलावों का सीधा असर कैसे आपकी जेब पर पड़ेगा। फास्टैग के अलावा इनकम टैक्स रिटर्न, क्रेडिट कार्ड के नियम नए बदलावों में शामिल हैं। जानें पैसों से जुड़े ये नए नियम…

  1. 1. क्रेडिट कार्ड के नए नियम
  2. बता दें कि देश के सबसे बड़े प्राइवेंट बैंक में शामिल HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड नियम में आज से बदलाव हुआ है। एचडीएफसी बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए नई शर्तों और फीस से जुड़े कुछ जरूरी बदलाव किए हैं। अगर आप अपनी दुकान, घर का किराया देने के लिए CRED, Paytm, MobiKwik, Freecharge समेत अन्य डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1 प्रतिशत फीस देनी होगी। और हर ट्रांजेक्शन के लिए यह फीस 3000 रुपये तक सीमित है। अगर आप हर बार फ्यूल पर 15000 रुपये से कम खर्च करते हैं तो आपको कई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। लेकिन अगर आप 15000 रुपये से ज्यादा का ईधन पड़वाते हैं तो आपको कुल अमाउंट पर 1 प्रतिशत फीस देनी होगी जो 3000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

2000 से कम में हवाई सफर का मौका, Tata की सस्ती एयरलाइन का Freedom Offer, यहां से करें फ्लाइट टिकट बुक

  1. 2. इनकम टैक्स रिटर्न नियम
    वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अपना आईटीआर (ITR) जमा करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 थी। और अगर आपने डेडलाइन से पहले अपना आयकर रिटर्न फाइल नहीं किया तो आज यानी 1 अगस्त 2024 से आपको रिटर्न भरने पर जुर्माना देना पड़ेगा। यह जुर्माना आपकी इनकम के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। 5 लाख रुपये तक की इनकम टैक्स इनकम पर अधिकतम 1000 रुपये जबकि 5 लाख रुपये से ज्यादा की इनकम पर 5000 रुपये तक जुर्माना है।
  1. 3.FASTag से जुड़ा नया नियम
    आज से FASTag से जुड़े नए नियम भी लागू हो गए हैं। नए नियमों के मुताबिक, अब कार लेने के 90 दिन के अंदर फास्टैग नंबर पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर अपलोड करना होगा अगर ऐसा नहीं होता है तो उसे हॉटलिस्ट में डाल दिया जाएगा। इसके बाद यूजर को 30 दिन का अतिरिक्त वक्त भी मिलेगा। इस अतिरिक्त समय में भी अगर गाड़ी का नंबर अपडेट नहीं होता है तो फास्टैग ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।

इसके अलावा, फास्टैग प्रोवाइड कराने वाली कंपनियों को 31 अक्तूबर तक 3 और 5 साल पुराने सभी फास्टैग की KYC करनी होगी।

  1. 4. एलपीजी सिलेंडर हुआ महंगा
    आज से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने भी रसोई गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा कर दिया है। अब यूजर को एलपीजी सिलेंडर पहले से महंगा मिलेगा। 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 8 रुपये 50 पैसे तक की बढ़ोत्तरी की गई है।

आपको बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है। और हर राज्य में इसकी कीमत अलग-अलग हो सकती है। पूरी खबर यहां पढ़ें- LPG Price Hike: महंगाई का फिर बड़ा झटका, आज से फिर महंगा हुआ LPG सिलेंडर, चेक करें नया रेट

  1. 5. Googl Maps के नियमों में बदलाव
    भारत में 1 अगस्त 2024 से गूगल मैप्स के नियमों में भी बदलाव किया गया है। कंपनी ने पार्टनर्स को लुभाने के लिए 70 फीसदी तक सर्विस चार्ज में कटौती की गई है। इसके अलावा अब बिलिंग भी डॉलर की जगह रुपये में होगी। हालांकि, इसमें बदलाव होने से आम यूजर्स पर कोई अतिरिक्त भार नहीं पड़ेगा।
  2. 6. अगस्त में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे (Bank holidays in August 2024)
    आपको बता दें कि अगस्त 2024 में 31 में से 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में त्यौहार पर होने वाली छुट्टियों के अलावा राष्ट्रीय छुट्टी, रविवार और दूसरे शनिवार की छुट्टियां शामिल हैं।

August 2024 bank holiday list

तारीखदिनअवसरराज्य
3 अगस्तशनिवारकेर पूजात्रिपुरा
4 अगस्तरविवारसाप्ताहिक अवकाशऑल ओवर इंडिया
8 अगस्तगुरुवारटेंडोंग लो रुम्फात (Tendong Lho Rum Faat)सिक्किम
10 अगस्तशनिवारसाप्ताहिक अवकाश (महीने का दूसरा शनिवार)ऑल ओवर इंडिया
11 अगस्तरविवारसाप्ताहिक अवकाशऑल ओवर इंडिया
13 अगस्तमंगलवारदेशभक्त दिवस (Patriot’s Day)मणिपुर
15 अगस्तगुरुवारस्वतंत्रता दिवस/पारसी न्यू ईयर (Independence Day/Parsi New Year-Shahenshahi)ऑल ओवर इंडिया
18 अगस्तरविवारसाप्ताहिक अवकाशऑल ओवर इंडिया
19 अगस्तसोमवाररक्षाबंधनत्रिपुरा, गुजरात, ओडिशा, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश
20 अगस्तमंगलवारश्रीनारायण जयंतीकेरल
24 अगस्तशनिवारसाप्ताहिक अवकाश (महीने का चौथा शनिवार)ऑल ओवर इंडिया
25 अगस्तरविवारसाप्ताहिक अवकाशऑल ओवर इंडिया
26 अगस्तसोमवारजन्माष्टमीगुजरात, ओडिशा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़ राज्य, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश श्री नगर