भारत के ऑटो सेक्टर में महिंद्रा थार को मिली सफलता के बाद मारुति ने अपनी ऑफ रोड एसयूवी जिम्नी जीप के 5 डोर वर्जन को भारत में लॉन्च करने का फैसला किया था जिसको जल्द ही लॉन्च भी किया जाएगा।

लेकिन सके साथ ही कंपनी ने इस जिम्नी जीप के लाइट वर्जन को लॉन्च करने की घोषणा भी कर दी है। मारुति जिम्नी का ये लाइट वर्जन भी एक ऑफ रोड एसयूवी ही होगा लेकिन जिम्नी की तरह इसमें कुछ फीचर्स नहीं होगें।

इसके अलावा इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी कई बड़े चेंज किए जा सकते हैं कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 5 डोर वेरिएंट से काफी कम रहने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति सुजुकी अपनी इस जिम्नी लाइट एसयूवी को सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च करेगी। कंपनी इसको अगस्त महीने में ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया जाएगा जिसके बाद इस जीप को भारत में लाया जाएगा।

इसके इंजन की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार के इंजन में वही इंजन रहेगा जो आने वाली जिम्नी 5 डोर में रहेगा। मतलब कंपनी इसके इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं करने वाली।

इस जिम्नी में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 102 पीएस की पावर और 130 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस कार में भी 5 स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। लेकिन इसमें 4 स्पीड वाला ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जाएगा। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

अब जैसा की नाम कंपनी ने इस जिम्नी जीप के लाइट वर्जन को लॉन्च करने का फैसला किया है तो इसमें कुछ फीचर्स कम भी किए जाएंगे। जैसे इसमें कंपनी अलॉय व्हील की जगह नॉर्मल रिम देने वाली है।

इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है लेकिन वो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ कनेक्ट नहीं होगा। इसकी कीमत को कम करने के लिए इसमें फॉग लैंप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, प्री टेंसनर, और फॉर्स मिलीमीटर से लैस सीट बेल्ट के बजाय नॉर्मल सीट बेल्ट हो सकती हैं।

कंपनी ने इस ऑफ रोड एसयूवी की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन जानकारों का मानना है कि मारुति जिम्नी के मुकाबले इस लाइट वर्जन को 8 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।