Maruti Suzuki ने अपनी मिड साइज एसयूवी ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) की 11,177 यूनिट को सीट बेल्ट में आई ख़राबी के चलते वापस मंगवाया है। मारुति सुजुकी के अनुसार, ग्रैंड विटारा की रियर सीट में लगी सीट बेल्ट की माउंटिंग ब्रैकेट में संभावित गड़बड़ी नोटिस किया गया है।
रियर सीट बेल्ट माउंटिंग ब्रेकेट में पाई गई इस संभावित गड़बड़ी के चलते ये कुछ समय बाद अपने आप ढीला हो सकता है या काम करना बंद कर सकता है। इस संदेह के चलते कंपनी ग्रैंड विटारा की 11,177 यूनिट को वापस मंगवाया है।
Grand Vitara के किन मॉडल को किया गया है रिकॉल
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की सिर्फ उन 11,177 यूनिट को वापस मंगवाया गया है उनका प्रोडक्शन 8 अगस्त से 15 नवंबर 2022 के बीच किया गया है।
Grand Vitara रिकॉल प्रोसेस
मारुति सुजुकी उन ग्राहकों से डीलरशिप के जरिए संपर्क करेगी जिन्होंने 8 अगस्त से 15 नवंबर के बीच बनाई गई ग्रैंड विटारा को खरीदा है। संपर्क करने के बाद ग्राहक कंपनी के रजिस्टर्ड वर्कशॉप में जाकर अपनी एसयूवी की टेस्टिंग करवा सकेंगे। खराबी निकलने पर कंपनी ख़राब पार्ट को चेंज करेगी और इस प्रक्रिया में कंपनी ग्राहक से किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं लेगी।
Maruti Suzuki पहले भी कर चुकी है तीन कारों को रिकॉल
ग्रैंड विटारा से पहले मारूति सुजुकी अपनी तीन कारों की 7,362 यूनिट को सीट बेल्ट में आई खराबी के चलते वापस मंगवा चुकी है। इन कारों में ऑल्टो के10 (Alto K10), मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) और मारुति बलेनो (Maruti Baleno) शामिल थीं।
Maruti Grand Vitara की वापस मंगवाए जाने की कंप्लीट रिपोर्ट पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस एसयूवी के इंजन, माइलेज और फीचर्स की डिटेल।
Maruti Grand Vitara कीमत क्या है
मारुति ग्रैंड विटारा की शुरुआती कीमत 10.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप मॉडल में जानें पर 19.65 लाख रुपये हो जाती है।
Maruti Grand Vitara इंजन और ट्रांसमिशन
मारुति ग्रैंड विटारा में कंपनी ने 1.5 लीटर पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन और 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन को लगाया है। इन दोनों इंजन के साथ कंपनी ने मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया है।
Maruti Grand Vitara माइलेज को लेकर दावा
मारुति सुजुकी का दावा है कि माइल्ड हाइब्रिड इंजन पर ये एसयूवी 19.38 किलोमीटर प्रति लीटर और स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम पर 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Maruti Grand Vitara फीचर्स
मारुति ग्रैंड विटारा में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और हेड अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स को दिया है।