भारतीय रेलवे ने नए साल से पहले आधार-लिंक्ड यूजर्स के लिए एक अहम बदलाव किया है। सोमवार, 29 दिसंबर से एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के पहले दिन टिकट बुकिंग विंडो में बदलाव किया गया है, जिसका सीधा असर लाखों रेल यात्रियों पर पड़ेगा। इस कदम का मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम को ज्यादा पारदर्शी और सुरक्षित बनाना है, ताकि इसका लाभ असली यात्रियों तक ही पहुंचे।
लंबे समय से यह शिकायतें सामने आती रही हैं कि दलाल और फर्जी अकाउंट्स ARP के पहले दिन टिकटों की बुकिंग कर लेते हैं, जिससे आम यात्रियों को परेशानी होती है। नए नियमों के तहत आधार-लिंक्ड अकाउंट्स को प्राथमिकता देकर रेलवे ने साफ संकेत दिया है कि अब टिकट बुकिंग में पहचान और सत्यापन को ज्यादा महत्व दिया जाएगा। यह बदलाव उन यात्रियों के लिए राहत भरा है, जो समय पर टिकट न मिलने से परेशान रहते थे।
Indian Railways: टिकट बुकिंग से नई ट्रेनों तक, 2026 में रेलवे के 10 सबसे बड़े बदलाव
आधार-लिंक्ड यूजर्स के लिए हुआ एक अहम बदलाव
भारतीय रेलवे ने इससे पहले जनरल रिजर्वेशन शुरू होने के पहले 15 मिनट के दौरान आईआरसीटीसी वेबसाइट या ऐप के जरिए रिज़र्व ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आधार-बेस्ड वेरिफ़िकेशन जरूरी कर दिया था। बाद में, आधार ऑथेंटिकेशन को रिज़र्व टिकट बुकिंग के पहले दिन सुबह 8 AM से 10 AM तक बढ़ा दिया गया।
ट्रेन का सफर हुआ महंगा: 10 पॉइंट्स में जानें किराए में बढ़ोतरी से जुड़ी हर बड़ी बात
इंडियन रेलवे रिजर्वेशन टाइम
हालांकि, रेलवे ने अब जनरल रिजर्वेशन के लिए आधार-ऑथेंटिकेटेड बुकिंग का दायरा और बढ़ाने का फैसला किया है, 29 दिसंबर से विंडो को 12:00 बजे तक बढ़ा दिया गया है। नेशनल ट्रांसपोर्टर ने आधार-ऑथेंटिकेटेड के लिए टिकट बुकिंग विंडो को धीरे-धीरे रात 12 बजे तक बढ़ाने की भी योजना बनाई है। हालांकि, कंप्यूटराइज़्ड PRS काउंटर पर टिकट बुक करने के प्रोसेस में कोई बदलाव नहीं होगा।
चार्ट तैयार करने का समय
चार्ट तैयार करने के समय पर इंडियन रेलवे की नई गाइडलाइंस के मुताबिक, यात्रियों को ध्यान देना चाहिए कि 05:01 बजे से 14:00 बजे के बीच डिपार्चर करने वाली ट्रेनों के लिए, पहला रिजर्वेशन चार्ट बेहतर होगा कि पिछले दिन 20:00 बजे तक तैयार हो जाए।
इस बीच, 14:01 बजे से 23:59 बजे के बीच डिपार्चर करने वाली ट्रेनों के साथ-साथ 00:00 बजे से 05:00 बजे के बीच डिपार्चर करने वाली ट्रेनों के लिए, पहला रिजर्वेशन चार्ट बेहतर होगा कि कम से कम 10 घंटे पहले तैयार हो जाए।
कैसे करें आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार लिंक?
सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट http://www.irctc.co.in पर विजिट करें।
आईडी पासवर्ड से अकाउंट लॉग इन करें।
आधार केवाईसी को सेलेक्ट करें।
आधार नंबर दर्ज करें।
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करें।
वैरिफाई पर क्लिक कर दें।
कुछ ही देर में केवाईसी डिटेल्स सफलतापूर्वक अपडेट कर दी जाएगी।
