भारत के ऑटो सेक्टर में लोगों की पसंद अब बदलती जा रही है जिसमें लोग अब पेट्रोल और डीजल गाड़ियों के अलावा इलेक्ट्रिक वाहनों को भी पसंद कर रहे हैं। इस बदलती पसंद के पीछ की सबसे पड़ी वजह है लगातार महंगा होता तेल और तेजी से बढ़ता प्रदूषण और ये दोनो ही कारण व्यक्ति का पैसा और स्वास्थ्य बर्बाद कर रहे हैं।

लोगों की इस नई पसंद को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने भी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करना शुरु कर दिया है जिसके चलते आज बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की एक बड़ी रेंज मौजूद है।

अगर आप बजट के अंदर एक इलेक्ट्रिक कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि 10 लाख के बजट में कौन सी कार रहेगी आपके लिए बेस्ट।

जिसमें हमने आज चुना है महिंद्रा की ई वेरिटो डी2 और टाटा की टिगॉर ईवी एक्सटी प्लस कार को। तो आइए देर न करते हुए जानते हैं दोनों कारों की कीमत, रेंज और फीचर्स के बारे हमें हर अहम जानकारी जो आपको पता होनी चाहिए।

Tata Tigor EV: टाटा की ये टिगोर कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है जिसकी सफलता को देखते हुए कंपनी ने इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस कार को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है।

टाटा ने इस कार में 21.5 किलोवाट पावर की बैटरी दी है जो 72वाल्ट और 3 फेज वाले एसी इंडक्शन के साथ मौजूद है। ये इलेक्ट्रिक कार का इंजन 41 पीएस की पावर र 105 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

टाटा टिगोर ईवी एक बार फुल चार्ज होने पर 213 किलोमीटर की लंबी रेंज देती है। कंपनी द्वारा इस कार पर 3 साल या 1.25 लाख किलोमीटर की वारंटी भी दी जा रही है। इस कार की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 10.58 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 10.90 लाख हो जाती है। (ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

Mahindra Verito EV : महिंद्रा की वेरिटो कंपनी की भरोसेमंद कारों में से एक है जिसके चलते कंपनी ने इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार के तीन वेरिएंट मॉर्केट में उतारे हैं।

5 सीटर महिंद्रा वेरिटो में कंपनी ने 31 किलोवाट का बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 72 वोल्ट वाली 3फेज इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इस कार का इंजन 41 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

ये कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 110 किलोमीटर तक चल सकती है जिसमें आपको मिलती है 86 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड। इस कार की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 10.15 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 10.49 लाख हो जाती है।