Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कल यानी 20 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव आयोग की तरफ से वोटिंग प्रक्रिया को आसान बनाने के साथ-साथ पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण और 15 विधानसभा उप चुनाव के लिए बुधवार (20 नवंबर) को वोट डाले जाएंगे। 20 नवंबर को देशभर के अलग-अलग राज्यों में मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के मौके पर बैंक, स्टॉक मार्केट बंद रहेंगे। इसके अलावा शराब की दुकानें भी नहीं खुलेंगी। राज्य में कर्मचारियों को पेड लीव भी दी गई है।

चुनाव के दिन बैंकों में छुट्टी: Banks closed for election day

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के हॉलिडे शेड्यूल के मुताबिक, महाराष्ट्र में चुनाव के दिन 20 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे। भले ही बैंक ब्रांच नहीं खुलेंगी, लेकिन डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज जैसे ATM, UPI सर्विसेज और ऑनलाइन बैंकिंग आमदिनों की तरह ही चालू रहेंगी। यानी ग्राहक अपने जरूरी काम ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए निपटा सकेंगे।

Gold-Silver Price Today: आज सोने का भाव क्या है? दिल्ली-मुंबई-कोलकाता और चेन्नई में गोल्ड-सिल्वर का रेट करें चेक

20 नवंबर को स्टॉक मार्केट बंद: Stock market closed on Nov 20

20 नवंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में छुट्टी रहेगी। यानी स्टॉक, डेरिवेटिव्स और सिक्यॉरिटीज लेडिंग एंड बॉरोइंग (SLB) सेगमेंट में किसी तरह की ट्रेडिंग नहीं होगी। बता दें कि चुनाव से जुड़े प्रतिबंधों को देखते हुए शेयर बाजार में छुट्टी दी गई है।

कमोडिटी मार्केट का समय बदला

20 नवंबर को कमोडिटी मार्केट के ट्रेडिंग का समय भी बदला गया है। Multi Commodity Exchange (MCX) सुबह के सत्र यानी 9 बजे से 5 बजे के बीच बंद रहेगा। वहीं शाम के सेशन में आम दिनों की तरह ही शाम 5 बजे से 11.55 बजे के बीच ट्रेडिंग होगी। चुनिंदा एग्रीकल्चर कमोडिटीज के ललिए रात 9 बजे तक स्पेशल एक्सटेंशन दिया गया है। इसके अलावा, National Commodity & Derivatives Exchange (NCDEX) दिनभर बंद रहेगा और 20 नवंबर को एक्सपायर हो रहे कॉन्ट्रैक्ट्स को 19 नवंबर को ही प्री-पोन कर दिया गया है।

Jan Dhan Account: क्या आपके पास भी है जन धन अकाउंट? SBI, PNB, YES, Canara Bank ग्राहक जरूर कर लें KYC

कर्मचारियों को मिलेगी पेड लीव

ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को पोल बूथ तक लाने के लिए Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) ने मुंबई में चुनाव के दिन (20 नवंबर) सभी प्राइवेट-सेक्टर कर्मचारियों के लिए पेड लीव का ऐलान किया है। इसके अलावा, राज्य के सभी सरकारी दफ्तर भी बंद रहेंगे। इमरजेंसी वर्कर्स को भी दिन में 4 घंटे की छुट्टी, वोट डालने के लिए दी जाएगी।

शराब की दुकानें भी रहेंगी बंद

चुनाव के नियमों के तहत 20 नवंबर को शाम 6 बजे तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी ताकि वोटिंग पीरियड के दौरान किसी तरह का माहौल खराब ना हो। बता दें कि आमतौर पर किसी भी राष्ट्रीय, कल्चरल और रिलीजियस इवेंट के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया जाता है।

Bank Holidays, Election 2024, Maharashtra, Maharashtra Elections 2024, Bank closed on 20th November, Liquor Shops closed, Stock market closed on Nov 20, Stock Market Holiday, Stock Market Closed on 20th novemeber, बैंक हॉलिडे, महाराष्ट्र, महाराष्ट्र चुनाव 204, Banks closed for election day