महानगर गैस ने सीएनजी के दाम में 1.60 रुपए प्रति किलो तथा घरेलू पीएनजी की कीमत में 1.01 एससीएम की कटौती की सोमवार (3 अक्टूबर) को घोषणा की। सरकार ने पिछले सप्ताह देश में उत्पादित प्राकृतिक गैस के दाम में कटौती की घोषणा की थी जिसके बाद कंपनियों ने ये कदम उठाए। इसके अनुसार महानगरों में सीएनजी और पीएनजी की संशोधित कीमत क्रमश: 39.97 रुपए किलो तथा 23.92 रुपए प्रति घन मीटर होगी। ये दरें स्थानीय निकायों एवं अन्य करों के हिसाब से अलग-अलग होंगी। शहर में गैस वितरण करने वाली महानगर गैस ने कहा कि सीएनजी की संशोधित कीमत (स्थानीय करों को मिलाकर) 39.97 से 40.68 रुपए किलो तथा घरेलू पीएनजी की कीमत 23.92 रुपए से 24.13 एससीएम के दायरे में होगी। पिछले सप्ताह सरकार ने प्राकृतिक गैस के दाम में 18 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की। यह कटौती एक अक्तूबर से की गई है।