क्या आपके बैंक खाते में एलपीजी सब्सिडी आ रही है? यदि नहीं आ रही है तो निश्चित तौर पर इसकी वजह एलपीजी गैस कनेक्शन से आधार कार्ड का लिंक होना हो सकता है। कई बार हम डिस्ट्रिब्यूटर के पास जाने या फिर बैंक के चक्कर लगाने के आलस में इस काम को नहीं करते हैं औऱ इसके चलते हर महीने सब्सिडी की रकम गंवाते हैं। एलपीजी कनेक्शन को आधार से लिंक कराने का इससे भी आसान तरीका है, जिससे आप घर बैठे ही यह काम कर सकते हैं। आइए जानते हैं, कैसे आप आसानी से एलपीजी कनेक्शन से आधार को कर सकते हैं लिंक…
– एलपीजी कनेक्शन को आधार से लिंक करने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर इसे अंजाम दे सकते हैं। इसके अलावा आप सीधे इस लिंक https://rasf.uidai.gov.in/seeding/User/ResidentSelfSeedingpds.aspx पर भी क्लिक कर सकते हैं। यहां आपको जरूरी जानकारी देनी होगी।
– इसके बाद आपको आधार से लिंक करने के लिए दिए गए विकल्पों में से ‘LPG’ चुनना होगा। फिर अपनी कंपनी के बारे में जानकारी देनी होगी, जिससे आपने एलीपीजी कनेक्शन लिया है, जैसे भारत पेट्रोलियम या इण्डेन।
– इसके बाद आपको दी गई सूची में से डिस्ट्रिब्यूटर का नाम चुनना होगा।
– डिस्ट्रिब्यूटर को सेलेक्ट करने के बाद एलपीजी कन्ज्यूमर नंबर दर्ज करना होगा।
– अपनी उपभोक्ता संख्या दर्ज कराने के बाद मोबाइल नंबर, ईमेल पता और फिर आधार नंबर दर्ज करना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा।
– जानकारियां दर्ज कराते ही आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर एक ओटीपी। यहां यह ध्यान रखें कि आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास ही होना चाहिए।
– इसके बाद ओटीपी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके साथ ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
– आपकी ओर से प्रक्रिया को पूरा किए जाने के बाद दी गई डिटेल का वेरिफिकेशन होगा। एक बार आपकी जानकारियों की पुष्टि होने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर आधार को एलपीजी से लिंक किए जाने की सूचना आ जाएगी।
कॉल सेंटर से भी करा सकते हैं लिंक
आधार कार्ड को आप एलीपीजी कनेक्शन से लिंक कराने के लिए कॉल सेंटर की मदद भी ले सकते हैं। यह नंबर 18000-2333-555 है। इस नंबर पर कॉल करने के बाद ऑपरेटर के निशानिर्देश को फॉलो करना होगा।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

