LPG price hike, higher petrol, diesel excise duty: सरकार ने एलपीजी की कीमतों (LPG Price) में 50 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की है। और पेट्रोल और डीजल पर 2 रुपये उत्पाद शुल्क बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। कीमतों में हुई इन बढ़ोतरी का उद्देश्य ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) को वित्त वर्ष 2025 में उनके 41,338 करोड़ रुपये के घाटे की भरपाई के लिए करना है।

CNBC TV18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, जिसमें सूत्रों का हवाला दिया गया है, राज्य द्वारा संचालित OMCs – हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) – को FY26 में लगभग 9,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है।

8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की सैलरी कैसे बढ़ेगी? जानें फिटमेंट फैक्टर और डीए क्यों हैं बेहद जरूरी

CNBC TV18 की रिपोर्ट में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि तेल मंत्रालय वित्त वर्ष 2015 में सब्सिडी वाली एलपीजी बिक्री पर ओएमसी को हुए 41,338 करोड़ रुपये के नुकसान की भरपाई के लिए कैबिनेट से 32,000 करोड़ रुपये के मुआवजे पैकेज की मंजूरी मांगने की योजना बना रहा है।

गिर रहे शेयर मार्केट में अब क्या करूं? कैसे बचाऊं अपना निवेश? आम निवेशक 10 पॉइन्ट में जान लें हर सवाल का जवाब

पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में 2 रुपये की बढ़ोतरी से 32,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। हालांकि, तेल मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि उत्पाद शुल्क बढ़ोतरी का बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं डाला जाएगा क्योंकि तेल कंपनियां बेहतर मार्जिन पर बढ़ोतरी को एब्जोर्ब करेंगी।

एक अधिकारी ने कहा, “कच्चे तेल की कीमतें कम हो गई हैं, और मौजूदा इन्वेंट्री औसत, लगभग 75 डॉलर प्रति बैरल है। कच्चे तेल के 60 डॉलर और 65 डॉलर प्रति बैरल के बीच स्थिर होने की उम्मीद है, OMC के पास बेहतर मार्जिन होगा।”

1 अप्रैल, 2025 को पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 19.9 रुपये था और बढ़ोतरी के बाद यह 21.9 रुपये हो जाएगा और डीजल के लिए शुल्क 15.8 रुपये से बढ़कर 17.8 रुपये हो जाएगा।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने कल (7 अप्रैल) को पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैस की कीमतों में इजाफा कर दिया है। केंद्र का ये आदेश आज यानी 8 अप्रैल 2025 से ही लागू हो गया है। पहले से महंगाई की मार झेल रही सरकार ने आम जनता पर 50 रुपये बढ़े दाम का झटका दिया है। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में आज से यानी मंगलवार से 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर 853 रुपये का मिलेगा। कल तक ये सिलेंडर 803 रुपये का मिल रहा था। जानें देश के बड़े शहरों में क्या है एलपीजी यानी रसोई गैस सिलेंडर का दाम…