LPG Cylinder Price Hike From 1st November: दिवाली के जश्न के बीच आम लोगों को महंगाई का जोरदार झटका लग गया है। जी हां, फेस्टिव सीजन के बीच सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दामों में इजाफा कर दिया है। 1 नवंबर 2024 से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं। अब इस एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 1800 रुपये पार कर गए हैं। 1 नवंबर से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 62 रुपये तक महंगा हो गया है।
त्योहार के बीच जोर का झटका
गौर करने वाली बात है कि तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर के दामों का रिव्यू करती है। और आज (1 नवंबर 2024) से नए महीने की शुरुआत हो रही है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शादियों के सीजन की शुरुआत और छठ पर्व से पहले व दिवाली के मौके पर एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं।
अब 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 62 रुपये महंगा होकर 1802 रुपये पहुंच गया है। इससे पहले यह सिलेंडर 1740 रुपये में उपलब्ध था।
दिल्ली-मुंबई-कोलकाता-चेन्नई में क्या भाव
राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर का दाम 1740 रुपये से बढ़कर 1802 रुपये हो गया है।
कोलकाता में 1850 रुपये से बढ़कर नई कीमत 1911.50 रुपये हो गई है।
मुंबई में 1692.50 रुपये से बढ़कर कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1754.50 रुपये पहुंच गई है।
चेन्नई में 1903 रुपये से बढ़कर अब 1964.50 रुपये में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर गैस मिलेगा।
घरेलू सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं
तेल कंपनियों ने आज से एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। लेकिन घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।