पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बाद आम आदमी पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। इस बार एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं। कीमतें बढ़ने के बावजूद आप सस्ते दाम पर एलपीजी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इसके तरीके के बारे में।

दरअसल, Paytm अपने प्लेटफॉर्म से पहली बार एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 500 रुपये तक का कैशबैक दे रहा है। ये कैशबैक 31 दिसंबर तक के लिए वैलिड है। कैशबैक के लिए जरूरी है कि आप पेटीएम ऐप पर खुद को रजिस्टर्ड करें। इसके बार बुकिंग सिलेंडर कैटेगरी में जाकर प्रोमो कोड ‘FIRSTLPG’ एंटर करना होगा। ये प्रोमोकोड सिर्फ पहली बार बुकिंग कर रहे लोगों के लिए ही वैलिड है।

इस प्रोमोकोड पर आपको 500 रुपये तक का कैशबैक मिल जाएगा। इस कैशबैक से आप पेटीएम के जरिए कुछ और खरीदारी या पेमेंट कर सकते हैं। कहने का मतलब ये है कि कैशबैक को आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं।

अभी कितनी है कीमत: दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर अब 644 रुपये का हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 670.50 रुपये, मुंबई में 644 रुपये और चेन्नई में 660 रुपये है।

आपको बता दें कि मंगलवार को 1 4.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम 50 रुपये बढ़ गया है। वहीं, 19 किलोग्राम के सिलेंडर के दाम में 36.50 रुपये का इजाफा किया गया। जबकि 5 किलो वाले छोटे सिलिंडर के दाम में 18 रुपये की बढ़ोतरी की गयी।