कोरोना के संकट के बीच दुनिया भर के शेयर बाजार लगातार तेजी से गिर रहे हैं। इसके अलावा प्रॉपर्टी से लेकर हर सेक्टर में महामंदी के हालात हैं। हालांकि अब भी ऐसे तमाम लोग हैं, जो पसोपेश में होंगे कि आखिर अपनी जेब में रखे पैसे को निवेश किया जाए या फिर बनाए रखा जाए। शेयरों को बेच दिया जाए या गिरावट के दौर में भविष्य के लिए रकम लगा दी जाए। ऐसे तमाम सवाल लोगों के जेहन में हैं। आइए जानते हैं, इस दौर में अपनी पूंजी के साथ क्या करना सही है और क्या गलत…
भावुक होकर शेयर न बेचें: मार्केट जिस तरह से लगातार क्रैश हो रहा है, उसके चलते बड़े पैमाने पर निवेशक शेयरों की बिकवाली का मूड बना रहे हैं। हालांकि भावुकता में इस तरह का फैसला लेना उचित नहीं है। इसकी वजह यह है कि इन दिनों बैंकों के सेविंग्स अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट समेत तमाम स्कीमों में ब्याज की दरें कम हुई हैं। ऐसे में यदि संभव हो तो जल्दबाजी में शेयरों को बेचने का फैसला लेने से बचना चाहिए। मौजूदा हालात में शेयरों को बेचकर जो आप पैसा निकालेंगे, उस पर रिटर्न मिलने में देरी होगी। ऐसी स्थिति में यही उचित होगा कि स्टॉक्स को न बेचें।
शेयर बाजार में ज्यादा निवेश न करें: स्टॉक मार्केट में लगातार गिरावट के चलते यदि आपके मन में यह बात आ रही है कि इस दौर का फायदा उठाते हुए शेयरों में बड़े पैमाने पर निवेश कर दिया जाए तो इसमें सावधानी बरतनी चाहिए। खासतौर पर तब जब आपके पास कैश की कमी हो। मौजूदा हालात में यही जरूरी है कि अपने अकाउंट और जेब की पूंजी को निवेश में लगाने से बचें। इसकी वजह यह है कि कोरोना वायरस के संकट का हल कब निकलेगा और यह संकट कितना लंबा चलेगा, इसके बारे में अब तक कुछ स्पष्टता से नहीं की जा सकता है।
मोराटोरियम की सुविधा से बचें: भारतीय रिजर्व बैंक ने देश के सभी बैंकों, एनबीएफसी और ग्रामीण बैंकों को आदेश दिया है कि वे ग्राहकों को तीन महीनों के लिए लोन की किस्तों की अदायगी में छूट देँ। यदि आपके पास जरूरी रकम का अभाव न हो तो इस सुविधा का लाभ लेने से बचें। इसकी वजह यह है कि लोन की किस्तों को ही स्थगित किया है, लेकिन ब्याज में कोई राहत नहीं मिलेगी। ऐसे में तीन महीनों का एकमुश्त ब्याज आपको मोराटोरियम की अवधि समाप्त होने के बाद चुकाना होगा।
रिटायरमेंट फंड को निकालना ठीक नहीं: सरकार की ओर से एंप्लॉयीज प्रोविडेंट फंड में जमा रकम में से 75 फीसदी हिस्से को निकालने की अनुमति दी गई है। यदि आप किसी तरह के संकट में हों तो इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि आर्थिक स्थिति मजबूत होने पर ऐसा करने से बचना चाहिए क्योंकि आप बेवजह अपने रिटायरमेंट फंड में कमी करेंगे।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?