वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) 23 जुलाई 2024 को लगातार अपना सातवां बजट पेश कर रही हैं। इस बजट में वित्त मंत्री संसद में बड़े-बड़े ऐलान कर रही हैं। मोबाइल फोन सस्ते होंगे, हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख का लोन मिलेगा। NPS वात्सल्य लॉन्च की गई है और बिहार के लिए कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया गया है।
Income Tax Slabs and Rates Changes 2024-25 LIVE: Check Here
बजट 2024 में मोदी सरकार से इनकम टैक्स में बदलाव को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में सरकारी अधिकारियों के हवाले से बताया गया था कि हो सकता है कि सरकार इस बार इनकम टैक्स रेट में कटौती करे और आम आदमी की घर जाने वाली इन-हैंड सैलरी में इजाफा हो। पूरी जानकारी पढ़ें यहां…
मोदी सरकार 3.0 के इस पहले यूनियन बजट 2024 (Union Budget 2024) से मिडिल क्लास, टैक्सपेयर्स, किसान, महिलाओं, कारोबारियों और सैलरीड क्लास को बड़ी उम्मीदें हैं। सुबह 11 बजे संसद के निचले सदन लोकसभा में निर्मला ताई एक बार फिर अपने जाने-पहचाने अंदाज में बजट को संसद पटल पर रखेंगी। हम आपको बताएंगे इस बजट में क्या-कुछ खास होने वाला है? बजट 2024 (Budget 2024) से जुड़ी हर अपडेट यहां पढ़ें लाइव…
थोड़ी देर में शुरू होगी केंद्री कैबिनेट की बैठक। वित्त मंत्री कैबिनेट के समक्ष मंजूरी के लिए रखेंगी बजट।
बजट 2024 से पहले गृहमंत्री अमित शाह संसद पहुंचे
बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंची। कैबिनेट के समक्ष रखेंगी बजट।
जम्मू-कश्मीर के बजट भाषण की कॉपियां संसद पहुंची।
J&K budget copies arrive in Parliament; Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present the estimated receipts and expenditure (2024-25) of the Union Territory of Jammu and Kashmir (with legislature) in Parliament today. pic.twitter.com/Pl2H1GscRd
— ANI (@ANI) July 23, 2024
आज पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2024 पर उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि यह बजट विकसित भारत की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा…हम उम्मीद करते हैं कि आज जो बजट आएगा, निश्चित रूप से उसमें उत्तर प्रदेश को भी लाभ मिलेगा…”
#WATCH लखनऊ: आज पेश होने वाले केंद्रीय बजट 2024 पर उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि यह बजट विकसित भारत की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा…हम उम्मीद करते हैं कि आज जो बजट आएगा, निश्चित रूप से उसमें उत्तर प्रदेश को भी लाभ… pic.twitter.com/NinVQf07RG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2024
बजट में सरकार का फोकस किन-किन पर रहेगा?
किसान
महिलाएं
गरीब
युवा
बजट 2024 में वित्त मंत्री सरकार द्वारा आठवां वेतन आयोग लागू करने से जुड़े बड़े ऐलान कर सकती है।
बजट पेश करने से पहले अनुमति लेने के लिए वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन के लिए निकलीं।
#WATCH | Finance Minister Nirmala Sitharaman heads to Rashtrapati Bhavan to call on President Murmu, ahead of Budget presentation at 11am in Parliament pic.twitter.com/V4premP8lL
— ANI (@ANI) July 23, 2024
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार (22 जुलाई) को संसद में आर्थिक समीक्षा 2023-24 पेश की थी। इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में इकोनॉमिक ग्रोथ रेट 6.5 से 7 प्रतिशत रहने का अनुमान है। वहीं 2023-24 में इसके 8.2 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का शेड्यूल
सुबह 9 बजकर 10 बजे राष्ट्रपति से मिलेंगी
9.45 बजे संसद भवन रवाना होंगी वित्त मंत्री
10.15 पर कैबिनेट में पेश किया जाएगा बजट
सुबह 10 बजे सदन के बाहर बजट के साथ फोटोशूट
सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी
3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस
बजट से पहले हुई NDA की बैठक में बजट सत्र में सभी सदस्यों को शामिल होने को कहा गया है।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana (पीएम किसान सम्मान निधि योजना) की राशि में होगा इजाफा? उम्मीद की जा रही है कि सरकार पीएम किसान योजना की रकम को हर साल 6000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये किया जा सकता है।
बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय जाएंगी। इसके अलावा बजट पेश करने से पहले अनुमति लेने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलेंगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे यूनियन बजट 2024-25 पेश करेंगी। वित्त मंत्री का यह लगातार सातवां बजट होगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आज केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के बजट को संसद पटल पर अंग्रेजी व हिंदी में पेश करेंगी।
पूंजीगत व्यय: चालू वित्त वर्ष के लिए सरकार का नियोजित पूंजीगत व्यय 11.1 लाख करोड़ रुपये है, जो पिछले वित्त वर्ष के 9.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। सरकार बुनियादी ढांचे के विकास पर जोर दे रही है और राज्यों को पूंजीगत व्यय बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है।
. बजट 2024 पेश होने के दौरान हम लाइव अपडेट्स भी देंगे, जिसके लिए आप हमारी वेबसाइट jansatta.com से जुड़े रहें।
इसके अलावा अगर आप टीवी पर बजट 2024 को लाइव देखना चाहते हैं तो संसद टीवी (Sansad TV) पर होने वाले लाइव प्रसारण को देख सकते हैं। संसद टीवी के यूट्यूब पर भी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।
Budget 2024 Live When And Where To Watch Live: यूनियन बजट 2024 के लिए होने वाले वित्त मंत्री के भाषण को वित्त मंत्रालय (Ministry Of Finance) के यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। जनसत्ता के यूट्यूब चैनल पर भी बजट 2024 से जुड़ी हर अपडेट आपको लाइव मिलेगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करेंगी। बजट 2024 के दौरान शेयर मार्केट किस तरह से बर्ताव करेगा, इसपर पूरे देश की नजर रहेगी। पूरी खबर पढ़ें यहां…
राजकोषीय घाटा: इस साल फरवरी में पेश किए गए अंतरिम बजट के मुताबिक सरकार के खर्च और आमदनी के बीच का अंतर यानी राजकोषीय घाटा चालू वित्त वर्ष में 5.1 प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह आंकड़ा पिछले वित्त वर्ष में 5.8 प्रतिशत था। कर संग्रह में उछाल के कारण पूर्ण बजट में पहले से बेहतर अनुमान दिए जाने की उम्मीद है। सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 में राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।
स्कॉटिश अर्थशास्त्री जेम्स विल्सन ने 163 साल पहले 1860 में पहला भारतीय बजट पेश किया था। आजादी के बाद तत्कालीन वित्त मंत्री आरके शनमुखम चेट्टी ने 26 नवंबर 1947 को पहला बजट पेश किया था।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को लगातार अपना सातवां बजट पेश करेंगी, जो 2047 तक विकसित भारत की रूपरेखा तैयार करेगा। इस बजट में सरकार के पिछले 10 साल के प्रदर्शन की झलक भी दिखाई देगी।
बजट 2024 में कृषि क्षेत्र से जुड़े बड़े ऐलान किए जा सकते हैं। एग्रीकल्चर सेक्टर का बजट भी मोदी सरकार द्वारा बढ़ाया जा सकता है ताकि ग्रोथ देखने को मिले।
यूनियन बजट 2024 में इकोनॉमिक रिकवरी और ग्रोथ बढ़ाने के लिए बड़े कदम उठाए जा सकते हैं। बजट में इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए कैपेक्स बढ़ने की उम्मीद है ताकि ना केवल अर्थव्यवस्था को रफ्तार मिल सके बल्कि रोजगार भी सृजित हो सके।
बजट 2024 का आखिरी काउंटडाउन शुरू हो गया है। बजट 2024 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल सुबह 11 बजे संसद में पेश करेंगी। जनसत्ता की वेबसाइट (Jansatta.com) पर बजट से जुड़ी हर-छोटी बड़ी खबर लाइव पढ़ सकते हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2024 में इनकम टैक्स स्लैब से जुड़े बड़े बदलाव का ऐलान कर सकती हैं।
अगर सरकार का अनुमानित खर्च उसकी कमाई से अधिक रहने का लेखा जोखा पेश किया जाए तो इसे घाटे का बजट कहा जाता है। इस प्रकार का बजट भारत जैसी विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के लिए सबसे उपयुक्त है। मंदी के समय विशेष रूप से सहायक, घाटे का बजट अतिरिक्त मांग उत्पन्न करने और आर्थिक विकास दर को बढ़ावा देने में मदद करता है।
सरकार रोजगार दर सुधारने के लिए अत्यधिक खर्च करती है। इसके परिणामस्वरूप वस्तुओं और सेवाओं की मांग में वृद्धि होती है जो अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने में मदद करती है। सरकार इस राशि को सार्वजनिक उधार (सरकारी बांड जारी करके) या अपने संचित आरक्षित अधिशेष से निकालकर खर्च को कवर करती है।
जब सरकार के खर्च से ज्यादा उसकी आमदनी होती है तो उसे सरप्लस बजट कहते हैं। किसी एक वित्त वर्ष में सरकार के पास अतिरिक्त रकम बचना सरप्लस बजट कहलाता है। इसका मतलब यह है कि किसी वित्त वर्ष में सरकार जितनी रकम खर्च करेगी, टैक्स एवं अन्य स्रोत से उसकी कमाई अधिक रह सकती है। इसका अर्थ यह भी है कि सरकार जनकल्याण के काम पर जितनी रकम खर्च करेगी, उससे अधिक रकम टैक्स से जुटा लेगी। इस तरह का बजट महंगाई नियंत्रित करने के लिए बनाया जाता है।
किसी एक वित्त वर्ष में सरकार की आमदनी और खर्च के आंकड़े बराबर हों तो उसको संतुलित बजट कहा जाता है। बहुत से एक्सपर्ट और अर्थशास्त्री सरकार से इसी तरह के बजट की उम्मीद करते हैं। इससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिलती है कि सरकार अपनी आमदनी के हिसाब से ही पैसे खर्च करेगी
