PM Kisan Yojana 18th Installment Date 2024 Updates: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का इंतजार पिछले लंबे समय से किसानों को है। और अब लाभार्थी किसानों का इंतजार आज खत्म गया है। PM Kisan की 18वीं किस्त आज जारी कर दी गई। आपको बता दें कि पिछली 17वीं किस्त 18 जून को पीएम मोदी ने अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी से रिलीज की थी। महाराष्ट्र के वाशिम से 18वीं किस्त में 2000 रुपये लाभार्थियों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर किए गए। हम आपको बता रहे हैं पीएम किसान से जुड़ी हर अपडेट….
पीएम मोदी ने देश के 9.4 करोड़ किसानों को दी सौगात, दिवाली से पहले खाते में 2000
पीएम-किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट (https://pmkisan.gov.in/) पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। या फिर संबंधित राज्य कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर भी पंजीकरण कराया जा सकता है।
अगर आपके अकाउंट में पीएम किसान की 16वीं किस्त नहीं आई है और आप मदद चाहते हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। पीएम किसान योजना हेल्पलाइन नंबर- 155261 या फिर टोल फ्री नंबर- 1800115526 पर कॉल करके आप हर जानकारी ले सकते हैं।
पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को हर किस्त में सीधे 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के वाशिम से पीएम किसान की 18वीं किस्त जारी करेंगे। वाशिम में आयोजित होने वाले एक बड़े कार्यक्रम में 18वीं किस्त रिलीज होगी। पीएम मोदी योजना के लाभार्थी किसानों से संवाद भी करेंगे।
सवाल: पीएम किसान योजना क्या है?
जवाब: यह भारत सरकार की एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है जो किसानों को आय सहायता प्रदान करती है। यह योजना 1 दिसंबर, 2018 को शुरू की गई थी।
पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त आज जारी की जाएगी। लाभार्थी किसानों के खाते में आज 2000 रुपये सरकार ट्रांसफर करेगी।
