भारतीय जीवन बीमा निगम ने टेक टर्म इंश्योरेंस प्लान के तहत 50 लाख रुपये का मृत्यु बीमा कराया जा सकता है। यह प्लान सिर्फ ऑनलाइन ही उपलब्ध है। इस प्लान को कंपनी ने LIC Tech Term Plan का नाम दिया है। इसके तहत कवर की रकम पॉलिसी लेने वाले की पॉलिसी का मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने से पहले मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार वालों को मिलती है। हालांकि बीमा अवधि पूर्ण होने तक पॉलिसी कवर लेने वाली की मृत्यु न होने पर कोई लाभ नहीं मिलता। इस पॉलिसी के तहत हादसे में हुई मौत समेत किसी भी तरह की मृत्यु को कवर किया गया है। हालांकि पॉलिसी लेने के एक साल तक आत्महत्या कवर नहीं होती है।
10 से 40 साल तक का है पॉलिसी टर्म: इस प्लान का पॉलिसी टर्म 10 साल से लेकर अधिकतम 40 साल है। बीमा प्लान को 18 साल से 65 साल तक की उम्र के व्यक्ति ले सकते हैं। इस प्लान का फायदा उठाने की अधिकतम आयु सीमा 80 वर्ष है। इसका अर्थ यह है कि यदि 81 वर्ष की आयु में मृत्यु होती है तो बीमा कवर का लाभ नहीं मिलेगा।
कितना देना होगा प्रीमियम: इस पॉलिसी के तहत न्यूनतम कवर 50 लाख रुपये का है। अगर एक 30 साल का व्यक्ति 30 साल के टर्म के लिए 50 लाख रुपये का LIC टेक टर्म प्लान लेता है तो उसका सालाना प्रीमियम GST समेत 9,912 रुपये बैठेगा। अगर इतनी ही अवधि में1 करोड़ रुपये का कवर लेना है तो सालाना प्रीमियम 17,445 रुपये देना होगा।
धूम्रपान न करने वालों को प्रीमियम में राहत: इस प्लान में स्मोकर और नॉन स्मोकर के लिए अलग-अलग प्रीमियम तय किए गए हैं। स्मोक करने वाले के लिए प्रीमियम ज्यादा होगा, जबकि नॉन स्मोकर के लिए कम प्रीमियम देना होगा। इसमें पुरुष के लिए प्रीमियम ज्यादा और महिला के लिए प्रीमियम कम होगा. इसके अलावा यह प्लान एक्सीडेंटल बेनिफिट राइडर के साथ आता है, जिसे अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान कर प्लान में एड किया जा सकता है।
किस्तों में भी ले सकते हैं बीमे की रकम: इस प्लान के तहत नॉमिनी एलआईसी से चाहे तो एकमुश्त या इच्छा हो तो किस्तों में भी पेमेंट ले सकता है। 5 साल, 10 साल या 15 साल की किस्तें बनवाई जा सकती हैं। यही नहीं मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना किस्तों पर भी पेमेंट ली जा सकती है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?