देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी के आईपीओ में उम्मीद लगाए निवेशकों को बड़ा झटका लगा है। एलआईसी के बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के बीमाधारकों को आईपीओ में आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। कंपनी का कहना है कि पीएमजेजेबीवाई एक ग्रुप इंश्योरेंस स्कीम है। इस कारण पीएमजेजेबीवाई के बीमाधारक आरक्षण के लाभ का पात्र नहीं होंगे।

सोमवार को एलआईसी आईपीओ को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए एलआईसी के चेयरमैन एमआर कुमार ने कहा था कि एलआईसी पीएमजेजेबी के सभी बीमाधारक आईपीओ में पॉलिसीधारकों के लिए निर्धारित आरक्षण कोटे के पात्र होंगे। जिसके बाद एलआईसी का स्पष्टीकरण के रूप में यह बयान आया है।

निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव तुहीन कांता पांडे ने कहा था कि एलआईसी आईपीओ में 10 फीसदी तक का कोटा पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित किया जा सकता है। इस कोटे के तहत पॉलिसी धारकों को आईपीओ में बोली लगाने पर विशेष छूट दी जाएगी। जिसके बाद से निवेशकों में एलआईसी के आईपीओ को लेकर उत्साह है।

मार्च में आ सकता है आईपीओ: देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एलआईसी के आईपीओ को लेकर बाजार में काफी उत्साह और निवेशकों के बीच रुचि है। एलआईसी के ड्राफ्ट पेपर सेबी के पास जमा हो चुके हैं और जल्द ही हम बाजार में एलआईसी का आईपीओ लेकर आएंगे।

देश का सबसे बड़ा आईपीओ: सरकार विनिवेश के लक्ष्य को पूरा करने के लिए शेयर बाजार में एलआईसी की 5 फीसदी हिस्सेदारी आईपीओ के जरिए बेच रही है। बाजार के जानकारों का कहना है कि एलआईसी के आईपीओ का साइज 65 हजार करोड़ रुपए से बड़ा हो सकता है। इस तरह देखें तो नवंबर में पेटीएम के 18300 करोड़ के आईपीओ के बाद यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।

दुनिया बड़ी बीमा कंपनियों भी शामिल: सेबी के पास जमा कराए ड्राफ्ट पेपर के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021 तक एलआईसी के पास 507 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है। जो इसे दुनिया की आठवीं सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी बनाता है। दिसंबर 2020 के आंकड़ों के मुताबिक संपत्ति के लिहाज से दुनिया में चीन की इंश्योरेंस कंपनी पिंग एन इंश्योरेंस 1.38 ट्रिलियन डॉलर के साथ दुनिया की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है। इसके बाद जर्मनी की एलायंज एसई 1.27 ट्रिलियन डॉलर और फ्रांस की एक्सा एसए के पास 965 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। जबकि अमेरिका की मेटलाइफ आईएनसी, जापान की निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस, ब्रिटेन की अवीवा पीएलसी और चीन लाइफ इंश्योरेंस के पास क्रमशः 795, 705, 657 और 616 बिलियन अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है।