LIC Bima Shree: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ग्राहकों के भविष्य और वर्तमान को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग स्कीम मुहैया कराती है। ग्राहक अपनी वित्तीय स्थिति के आधार किसी भी स्कीम को चुन सकते हैं। एलआईसी की तरफ से पेश की जाने वाली इन स्कीमों में कई तरह के फायदे और ऑफर्स दिए जाते हैं। किसी में मनी बैक गारंटी तो किसी में बेहतरीन सम एश्योर्ड दिया जाता है।

एलआईसी की पॉलिसी में निवेश करने से पहले हम सभी के मन में ये उलझन रहती है कि कौन सी पॉलिसी बेहतर है और कौन सी नहीं। आज हम आपको एलआईसी की एक बेहद ही फायदेमंद पॉलिसी की जानकारी दे रहे हैं। इस पॉलिसी का नाम एलआईसी बीमा श्री है। इसमें सुरक्षा और सेविंग्स के साथ ग्राहकों को कई अन्य सुविधाएं भी दी जाती हैं। उच्च वेतन धारियों को ध्यान में रखकर बनाई गई योजना है। इसके तहत आपको गारंटीड लाभ के साथ-साथ लॉयल्टी लाभ का भी फायदा मिलता है। आइए जानते हैं इस पॉलिसी में और क्या-क्या खास है:-

1. ग्राहक को मिनिमम 10 लाख रुपए का सम एश्योर्ड की गारंटी।

2. अधिकतम सम एश्योर्ड बेसिक पर कोई लिमिट नहीं।

3. 14, 16, 18 और 20 साल की पॉलिसी टर्म।

4. पहले पांच साल के लिए 50 हजार रुपए का बेसिक सम एश्योर्ड की गारंटी। इसके बाद प्रीमियम भुगतान अवधि के अंत तक बाद के वर्षों के लिए 55 हजार रुपए प्रति बेसिक सम एश्योर्ड की गारंटी।

5. इस प्लान में 14 साल की पॉलिसी को लेने के लिए न्यूनतम उम्र 8 वर्ष है तो वहीं अधिकतम उम्र 55 है। इसके अलावा 16 साल के प्लान को लेने के लिए अधिकतम उम्र 55 साल है। 18 साल के प्लान के लिए 48 साल अधिकतम उम्र जबकि 20 साल के प्लान के लिए अधिकतम उम्र 45 साल है।

6. किस्त भुगतान का तरीका: प्रति माह 5000 रुपए, तिमाही 15000 रुपए, 25000 रुपए अर्धवार्षिक और सालाना 50000 रुपए।

एलआईसी बीमा श्री पर मृत्यु लाभ

– पहले पांच वर्षों के दौरान मृत्यु या फिर मृत्यु की स्थिति में मृत्यु पर सम एश्योर्ड और जमा गारंटीकृत वृद्धि दिया जाता है।

– पांच वर्ष की समाप्ति के बाद मृत्यु या फिर मृत्यु के मामले में परिपक्वता से पहले मृत्यु पर सम एश्योर्ड और जमा गारंटीकृत वृद्धि और लॉयल्टी वृद्धि दी जाती है।

LIC के इस प्लान में अगर कोई 30 साल का व्यक्ति/पॉलिसीधारक 14 साल की पॉलिसी लेता है, तब उसे 10 साल प्रीमियम भरना होगा। नीचे चार्ट में समझें पूरा गणित कि आखिर कौन से साल में उसे कितना प्रीमियम चुकाना होगाः