LG Electronics IPO: भारत की प्रमुख होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ आज यानी 7 अक्टूबर 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। कंपनी ने IPO की प्राइस बैंड ₹1,080 से ₹1,140 प्रति शेयर तय की है और OFS के जरिए ₹11,607.01 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है। यहां जानें GMP समेत बाकी डिटेल…
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ जीएमपी
ग्रे मार्केट प्रीमियम को ट्रैक करने वाली विभिन्न वेबसाइटों के मुताबिक, LG Electronics IPO का लेटेस्ट जीएमपी आज 3:53 बजे तक 315 रुपये है। वहीं 1 अक्टूबर को इसका जीएमपी ₹145 था।
सब्सक्रिप्शन स्टेट्स
– योग्य संस्थागत खरीदार (QIB): 0.49 गुना
– गैर-संस्थागत निवेशक (NII): 1.96 गुना
– खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (RII): 0.76 गुना
प्राइस बैंड और न्यूनतम निवेश
कंपनी ने प्रति शेयर प्राइस बैंड 1,080 रुपये से 1,140 रुपये के बीच निर्धारित किया है। निवेशक प्रति लॉट न्यूनतम 13 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं यानी अपर प्राइस बैंड पर न्यूनतम निवेश 14,820 रुपये है।
इश्यू साइज और ऑफर स्ट्रक्चर
यह आईपीओ पूरी तरह से मूल कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक द्वारा 10.18 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) है। इसका इश्यू साइज 11,607 करोड़ रुपये का है और कोई नया शेयर जारी नहीं किया जा रहा है।
Tata Capital IPO: खुल गया टाटा कैपिटल का आईपीओ, निवेश से पहले जानें GMP समेत बाकी डिटेल
सब्सक्रिप्शन विंडो और महत्वपूर्ण तारीखें
आईपीओ 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक बोली के लिए खुला है। आवंटन 10 अक्टूबर को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है और शेयरों को डीमैट खातों में 13 अक्टूबर तक जमा किया जा सकता है। दोनों एक्सचेंजों पर स्टॉक की संभावित लिस्टिंग डेट 14 अक्टूबर है।
निवेशक रिजर्वेशन और एलोकेशन
प्रस्ताव का 50% योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आरक्षित है, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) और 35% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है।
Patna Metro: बिहार को मिली पहली मेट्रो ट्रेन; जानें रूट, किराया समेत बाकी डिटेल
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार
इस इश्यू का संचालन कुछ प्रमुख निवेश बैंकों द्वारा किया जा रहा है। बुक रनिंग प्रमुख प्रबंधकों में सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया, एक्सिस कैपिटल और बोफा सिक्योरिटीज इंडिया शामिल हैं। केफिन टेक्नोलॉजीज इस आईपीओ का रजिस्ट्रार है।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के बारे में
साल 1997 में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की स्थापना एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की सब्सिडियरी कंपनी के रूप में हुई थी। यह कंपनी होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स (मोबाइल फोन को छोड़कर) का मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करती है। अपने प्रोडक्ट को कंपनी भारत और अन्य देशों में B2C और B2B दोनों प्रकार के ग्राहकों को बेचती है।
[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]