LG Electronics India IPO Listing LIVE Updates: 54 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्शन पाने वाला एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट होने के लिए तैयार है। कंपनी का आईपीओ 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इसी वर्ष मार्च में कंपनी को सेबी से आईपीओ लाने के लिए मंजूरी मिली थी।

रिजर्वेशन

इस प्रस्ताव का 50% योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आरक्षित है, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) और 35% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है।

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेट्स

– योग्य संस्थागत खरीदार (QIB): 0.49 गुना
– गैर-संस्थागत निवेशक (NII): 1.96 गुना
– खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (RII): 0.76 गुना

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के बारे में

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की स्थापना साल 1997 में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की सब्सिडियरी कंपनी के रूप में हुई थी। कंपनी होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स (मोबाइल फोन को छोड़कर) का मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करती है।

Live Updates
10:35 (IST) 14 Oct 2025

LG Electronics India Share Price

कंपनी का शेयर बीएसई पर 3.23% की गिरावट के साथ 1659.65 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।

10:24 (IST) 14 Oct 2025

हर शेयर में निवेशकों को कितना हुआ मुनाफा

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का शेयर बीएसई पर 1,715 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 1,140 रुपये था यानी निवेशकों को हर शेयर पर करीब 575 रुपये का मुनाफा हुआ।

10:05 (IST) 14 Oct 2025

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का शेयर हुआ लिस्ट

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयरों ने आज दलाल स्ट्रीट पर शानदार शुरुआत की। बीएसई पर शेयर 1,715 रुपये और एनएसई पर 1,710.10 रुपये पर खुले, जो कि इसके आईपीओ मूल्य से 50% प्रीमियम दिखाता है।

09:56 (IST) 14 Oct 2025

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के बारे में

साल 1997 में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की स्थापना एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की सब्सिडियरी कंपनी के रूप में हुई थी। कंपनी होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स (मोबाइल फोन को छोड़कर) का मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करती है।

09:39 (IST) 14 Oct 2025

लीड मैनेजर और रजिस्ट्रार

इस इश्यू के बुक रनिंग प्रमुख प्रबंधकों में सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, जेपी मॉर्गन इंडिया, एक्सिस कैपिटल और बोफा सिक्योरिटीज इंडिया शामिल हैं। इस आईपीओ का रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज है।

09:20 (IST) 14 Oct 2025

सब्सक्रिप्शन स्टेट्स

– योग्य संस्थागत खरीदार (QIB): 0.49 गुना– गैर-संस्थागत निवेशक (NII): 1.96 गुना– खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (RII): 0.76 गुना

09:02 (IST) 14 Oct 2025
प्राइस बैंड

कंपनी ने प्रति शेयर प्राइस बैंड 1,080 रुपये से 1,140 रुपये के बीच निर्धारित किया था।

08:53 (IST) 14 Oct 2025

रिजर्वेशन

प्रस्ताव का 50% योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए आरक्षित है, 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) और 35% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है।

08:40 (IST) 14 Oct 2025

सब्सक्रिप्शन विंडो और महत्वपूर्ण तारीखें

आईपीओ 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक बोली के लिए खुला। आवंटन 10 अक्टूबर को अंतिम रूप दिया गया। दोनों एक्सचेंजों पर स्टॉक की संभावित लिस्टिंग डेट आज यानी 14 अक्टूबर है।

08:31 (IST) 14 Oct 2025

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की स्थापना साल 1997 में एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स की सब्सिडियरी कंपनी के रूप में हुई थी। यह कंपनी होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स (मोबाइल फोन को छोड़कर) का मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करती है।

08:15 (IST) 14 Oct 2025

इश्यू साइज और ऑफर स्ट्रक्चर

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ पूरी तरह से मूल कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंक द्वारा 10.18 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) है। इसका इश्यू साइज 11,607 करोड़ रुपये का है और कोई नया शेयर जारी नहीं किया जा रहा है।

08:14 (IST) 14 Oct 2025

LG Electronics India IPO GMP

GMP के इस ट्रेंड के अनुसार,निवेशकों के लिए 37.54 फीसदी की लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है। GMP और इश्यू प्राइस के मुताबिक, कंपनी का शेयर 1568 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।