चीन की मोबाइल कंपनी लेइको ने भारत में अपना मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट शुरू कर दिया है। इलैक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मंगलवार को यहां एक कार्यक्रम में इस कारखाने का औपचारिक उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा दिया है और इसी का फल है कि मात्र दो साल के भीतर देश में 38 मोबाइल फोन विनिर्माण इकाई स्थापित हुई हैं।

लेइको ने भारत में अपना परिचालन जनवरी में शुरू किया था और अब उसने ‘मेक इन इंडिया’ के तहत अपना विनिर्माण संयंत्र उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थापित किया है। यह विनिर्माण संयंत्र दो लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है। अभी कंपनी ने मात्र एक प्रोडक्शन लाइन शुरू की है जिसकी शुरूआती उत्पादन क्षमता 60,000 फोन प्रति माह है और इस साल के अंत तक वह अपनी उत्पादन क्षमता को 2,00,000 स्मार्टफोन प्रतिमाह तक बढ़ाएगी।

कंपनी के भारतीय परिचालन के स्मार्ट इलैक्ट्रॉनिक्स कारोबार के मुख्य परिचालन अधिकारी अतुल जैन ने कहा कि कंपनी ने मात्र आठ माह के भीतर लेइको श्रेणी के 10 लाख फोन बेचने का कीर्तिमान बनाया है। कंपनी ने हाल ही में ‘सुपरथ्री’ श्रेणी के स्मार्ट टीवी भी भारतीय बाजार में पेश किए हैं। उन्होंने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से हम भारत को अपने निर्यात का हब भी बनाएंगे और यहां से विश्व के अन्य भागों में निर्यात करना शुरू करेंगे। अभी हम चीन, हांगकांग में मौजूद हैं और जल्द ही रूस, इंडोनेशिया और अमेरिका में भी बिक्री शुरू करने जा रहे हैं।

https://www.dailymotion.com/video/x4r08x3_top-5-news-central-govt-employees-bonus-modi-inaugurated-sauni-blast-at-chinese-embassy-in-kyrgyzsta_news