देश के विकास में कांग्रेस बाधा डाल रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान जनता ने कांग्रेस को नकार दिया लेकिन कांग्रेस और उसके नेता हार मानने को तैयार ही नहीं हैं। केंद्रीय शहरी विकास व संसदीय मंत्री वेंकैया नायडू ने यह बात कही। गुलाब बाग भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण सहित हर फैसला मोदी सरकार बहुत सोच-समझ कर ले रही है। भाजपा जनादेश का पालन करने लगी है।

कांग्रेस द्वारा संसद न चलने देने पर तिलमिलाए केंद्रीय मंत्री नायडू ने कांग्रेस पर भड़ास निकालते हुए कहा कि 50 साल तक कांग्रेस ने देश में सत्ता चलाई और मीसा लगा कर जनता की आवाज को दबाने की कोशिश की और विपक्ष को जेल में डाला जबकि हम ऐसा सोच भी नहीं सकते।

उन्होंने कहा जब भी संसद में बिल पास कराने के लिए चर्चा में लाया जाता है तब-तब कांग्रेस संसद न चलने देने के लिए अवरोध पैदा किया। प्रधानमंत्री को भी अपशब्द कहने में नहीं चूके। इतना ही नहीं लोकसभा अध्यक्ष को बोलने से रोकने और घर में ही घेरने का काम किया, इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भूमि अधिग्रहण, नेशनल हाईवे, हवाई अड्डे, रेल सहित अन्य विकास के विस्तारीकरण के बिल पास तो हो गए लेकिन राज्यसभा में बहुमत न होने से गतिरोध है।

उन्होंने कहा भाजपा सरकार जो भी बिल संसद में लेकर आई कांग्रेस ने उन सभी बिलों को स्टैंडिंग कमेटी में भेजने की मांग की। इस पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज व वित्तमंत्री अरुण जेटली कार्यवाही पर मंथन कर रहे हैं। कहने पर कि भूमि अधिग्रहण पर कांग्रेस के ही 13 बिंदुओं पर केन्द्र सरकार ने भी सहमति जताई है, इस पर उनका कहना था कि मोदी सरकार के अधिग्रहण एक्ट के हर बिंदुओं पर किसानों को पर्याप्त मुआवजा देने का प्रावधान है जबकि कांग्रेस के एक्ट में ऐसा नहीं था।

एक सवाल पर उन्होंने कहा कि किसानों से जो भी जमीन ली जाएगी उसका चार गुना दाम उसको मिलेगा। स्वयं प्रधानमंत्री ने भी कहा है, लेकिन कांग्रेस इस पर भी संतुष्ट नहीं है। 2013-14 के कांग्रेस सरकार के समय इन सभी बिलों पर कांग्रेस आपत्ति क्यों कर रही है जबकि हरियाणा में किसानों से बड़ी मात्रा में जमीन ली गई और उसका पर्याप्त मुआवजा भी दिया गया। यूपी और बिहार भी भूमि अधिग्रहण में सहयोग नहीं कर रहे हैं उल्टे वहां की सरकार किसानों को भड़काने का काम कर रही है।

गुजरात में जातिगत राजनीति करने वाले हार्दिक पटेल पर उन्होंने कहा कि देश की जनता को भड़काया जा रहा है। विपक्ष की स्वाभिमान रैली पर वेंकैया कहा कि कांग्रेस लालू, नीतीश की गोद में बैठ कर राजनीति कर रही है। बिहार की जनता भाजपा गठबंधन पर भरोसी करेगी।