Ladli behna Yojana amount increased, mp cm big announcement: लाड़ली बहना योजना को मध्यप्रदेश में एक गेमचेंजर सरकारी योजना के तौर पर जाना जाता है। हाल ही में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने 16 जून 2025 को लाड़ली बहना योजना (Ladli behna Yojana) की 25वीं किस्त जारी की थी। अब सीएम मोहन यादव ने प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए एक सरप्राइज ऐलान कर दिया है। मोहन यादव ने कहा है कि दीपावली से लाड़ली बहनों को हर महीने 1250 रुपये की जगह 1500 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी।
सबसे खास बात है कि सीएम मोहन यादव ने दीपावली से किस्त की रकम 1500 रुपये करने के अलावा एक और खुशखबरी की घोषणा की। सीएम ने ऐलान किया कि साल 2028 से इस योजना का राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये प्रति माह कर दिया जाएगा।
कमाल की है ये सरकारी योजना! महिलाओं को बिना ब्याज मिलेगा 5 लाख तक का लोन, जानें कैसे उठाएं लाभ
CM मोहन यादव ने कहा, ‘हमारे संकल्प पत्र में 3000 रुपये का वादा था और हम डंके की चोट पर इसे पूरा करेंगे। सरकार बनने से पहले 1000 रुपये दिए जाते थे और अब 1250 रुपये दिए जा रहे हैं। इस साल रक्षाबंधन पर अतिरिक्त 250 रुपये दिए जाएंगे और दीपावली से 1500 रुपये मिलना शुरू हो जाएंगे…’सीएम ने आगे कहा कि हमारी सरकार लाड़ली बहनों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। यह बढ़ोत्तरी महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता को और मजबूत करेगी।
लाड़ली बहना योजना कब हुई थी शुरू
लाड़ली बहना योजना के तहत हर महीने मध्य प्रदेश की कुल 1.27 करोड़ पात्र महिलाओं को 1250 रुपये दिए जाते हैं। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मार्च 2023 में इस सरकारी योजना की शुरुआत की थी और प्रदेश में बीजेपी की जीत में इस योजना का बड़ा हाथ माना जाता है।
इन लाड़ली बहनों को मिलता है योजना का फायदा
– लाड़ली बहना योजना का फायदा मध्यप्रदेश की स्थायी निवासी महिला को मिलता है।
- – इस योजना का फायदा शादीशुदा, विधवा, तलाकशुदा और अकेली महिलाओं को भी मिलता है।
इन्हें नहीं मिलेगा लाड़ली बहना योजना फायदा
– जिनके परिवार के कोई सदस्य इनकम टैक्स देते हैं या वे खुद इनकम टैक्स देती है।
– जिनकी या उनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा है।