Ladli Behna Yojana 29th Installment:मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए गुड न्यूज है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज यानी रविवार, 12 अक्टूबर को श्योपुर जिले में आयोजित महिला सम्मेलन के दौरान योजना की 29वीं किस्त के पैसे जारी कर दिये है। सीएम ने 1,541 करोड़ रुपये की राशि 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए भेजी है।
खाते में आए 29वीं किस्त के पैसे
सीएम ने लाडली बहना योजना की 29वीं किस्त के पैसे जारी कर दिये है। हालांकि 1250 रुपये के हिसाब से महिलाओं के खाते में पैसे भेजे गए हैं। जबकि, महिलाओं को अक्टूबर से 1500 रुपये आने की उम्मीद थी। बता दें कि आपको निराश होने की जरूरत नहींह है। इसकी संभावना है कि दिवाली के बाद भाई दूज पर 250 रुपये का शगुन अलग से जारी किया जाए।
आपके खाते में पैसे आए या नहीं ऐसे करें चेक
– आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं।
– होम पेज पर दिख रहे “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” विकल्प पर क्लिक करें।
– अपना आवेदन क्रमांक या समग्र सदस्य संख्या डालें।
– कैप्चा भरें और “OTP भेजें” पर क्लिक करें।
– OTP को दर्ज करें और “खोजें” पर क्लिक करें।
– अब आपको स्क्रीन पर तुरंत आपके भुगतान की स्थिति दिखाई दे जाएगी।
दशहरा-दिवाली तक बन सकते हैं मालामाल! कम लागत में शुरू करें ये फेस्टिव बिजनेस
क्या है लाड़ली बहना योजना?
पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में यह योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था। इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी। इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था।
अब लाड़ली बहना योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को वार्षिक 15,000 रुपये मिलते हैं लेकिन अब इस राशि को बढ़ाने का फैसला लिया गया है।