मध्य प्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए 12 सितंबर, शुक्रवार का दिन फिर से खुशियां लेकर आया। झाबुआ जिले के पेटलावद से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 28वीं किस्त के तहत 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में राशि भेज दी गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अब तक 1,541 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर कर दी है।
लाड़ली बहना योजना: कब से मिलेंगे 3000 रुपये?
सीएम मोहन यादव ने बताया कि दिवाली पर भाई दूज के तुरंत बाद से लाड़ली बहना योजना की लाभार्थियों को हर महीने 1500 रुपये मिलेंगे। 2026 से महिलाओं को 2000 रुपये महीना मिलेंगे। 2027 से लाडली बहनों को 2500 रुपये मिलना शुरू हो जाएगा। 2028 से लाडली बहनों की राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया जाएगा
मिज़ोरम में रचा गया इतिहास! PM मोदी ने दिखाई 45 सुरंगों और 150 पुलों वाली नई रेल लाइन को हरी झंडी
आपके खाते में लाड़ली बहना योजना के पैसे आएं या नहीं ऐसे करें चेक
-लाड़ली बहन योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं।
-होमपेज पर ‘आवेदन एवं भुगतान की स्थिति’ पर क्लिक करें।
-नए पेज पर लॉगिन के लिए लाड़ली बहना आवेदन संख्या या सदस्य समग्र संख्या भरें।
-अब कैप्चा कोड सही जगह पर भरकर OTP भेजें बटन पर क्लिक करें।
-लाड़ली बहना योजना के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करके खोजे बटन पर क्लिक करें।
-अब स्क्रीन पर किस्त की स्थिति नजर आएगी।
सोना खरीदें या गोल्ड ETFs में लगाएं पैसा? जानें 2025 में कौन करेगा आपकी दौलत दोगुनी
लाड़ली बहना योजना के बारे में
मई 2023 में पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना शुरू की गई थी। मध्यप्रदेश सरकार की इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था। इस योजना की पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी।
इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था। इस योजना के तहत अब 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को वार्षिक 15,000 रुपये मिलते हैं लेकिन अब इस राशि को बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
इन लाड़ली बहनों को मिलता है योजना का फायदा
– लाड़ली बहना योजना का फायदा मध्यप्रदेश की स्थायी निवासी महिला को मिलता है।
– इस योजना का फायदा शादीशुदा, विधवा, तलाकशुदा और अकेली महिलाओं को भी मिलता है।
इन्हें नहीं मिलेगा लाड़ली बहना योजना फायदा
– जिनके परिवार के कोई सदस्य इनकम टैक्स देते हैं या वे खुद इनकम टैक्स देती है।
– जिनकी या उनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा है।
लाड़ली बहना योजना के फायदे
किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रूपये 1250/- से कम जितनी राशि प्राप्त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1250/- तक राशि की पूर्ति की जायेगी।
लाड़ली बहना योजना के लिए क्या है पात्रता?
-मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो।
-विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।
-आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।