Ladli Behna Yojana 27th Kist: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए गुड न्यूज है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश की पात्र लाड़ली बहनों के खाते में 27वीं किस्त के 1250 रुपये और रक्षाबंधन गिफ्ट के 250 रुपये यानी कुछ 1500 रुपये की राशि खाते में भेज दी है। 5 मार्च 2023 को इस योजना की शुरूआत की गई थी। पहले इस योजना में हर महीने 1000 रुपये मिलते थे जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया।

CM मोहन यादव ने भेजे 1500 रुपये

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में लाड़ली बहनों को मासिक किस्त के अतिरिक्त “रक्षाबंधन शगुन” राशि ₹250 का सिंगल क्लिक से अंतरण कर दिए है।

मुकेश अंबानी ने फिर नहीं ली सैलरी! 5वें साल भी बिना वेतन कर रहे हैं काम, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

लाड़ली बहना योजना के बारे में

पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में लाड़ली बहना योजना शुरू की गई थी। सरकार की इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था। इस योजना की पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी। इसके बाद राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था।

E-Aadhaar app: आधार में एड्रेस, मोबाइल नंबर और जन्मतिथि बदलना होगा आसान, जल्द ऐप के जरिए घर बैठे हो जाएगा काम

दिवाली से मिलेंगे 1500 रुपये महीने

दिवाली के बाद भाई दूज से योजना की राशि में 250 रु का इजाफा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दीपावली के बाद हम प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को हर माह 1500 रुपए महीना देंगे।

किन्हें मिलेगा योजना का फायदा

1 जनवरी 1963 के बाद लेकिन 1 जनवरी 2000 तक जन्मी प्रदेश की समस्त विवाहित महिलाएं इस योजना में 2023 में आवेदन के लिए पात्र मानी जाती है।

किन्हें नहीं मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ?

महिलांए या उनके परिवार के कोई सदस्य इनकम टैक्स देते हैं।
अगर ज्वाइंट परिवार है और 5 एकड़ से ज्यादा भूमि है।

गेमचेंजर है लाड़ली बहना योजना

मध्य प्रदेश सरकार ने 15 मार्च 2023 को लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की थी। मध्य प्रदेश सरकार की यह योजना एमपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए गेमचेंजर साबित हुई। पहले इस योजना में हर महीने 1000 रुपये मिलते थे जिसे बाद में बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया।