MP Ladli Behna Yojana Kist May Update: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त आज यानी 15 मई 2025 को आखिरकार लाभार्थियों के खाते में ट्रांसफर कर दी। एमपी के सीएम डॉक्टर मोहन यादव (CM Dr Mohan Yadav) आज विंध्य इलाके के रीवा और सीधी जिले के दौरे पर थे। मुख्यमंत्री सीधी जिले में गोपदबनास (सीधी खुर्द) से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सिलेंडर रिफलिंग योजना की मई महीने की किस्त लाभार्थियों के खाते में भेजी। बता दें कि लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त 16 अप्रैल 2025 को जारी की गई थी। प्रदेश की करीब 1.2 करोड़ महिलाओं के खाते में आज 1552 करोड़ रुपये सीएम मोहन यादव डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) मोड के जरिए 1250 रुपये की आर्थिक मदद भेजी।
लाड़ली बहना योजना के तहत 1.2 करोड़ महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये मिलते हैं। 24वीं किस्त के तहत कुल 1551.89 करोड़ रुपये हुए ट्रांसफर
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सीधी जिले में आयोजित कार्यक्रम से DBT के जरिए कुल 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में भेजे 1551.89 करोड़ रुपये।
सीएम मोहन यादव ने सीधी जिले से महिलाओं के खाते में भेजे 1250 रुपये
लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त आज सीएम मोहन यादव ने रिलीज कर दी।
लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त आज जारी की जाएगी। सीएम मोहन यादव बस थोड़ी देर में लाड़ली बहनों के खाते में भेजेंगे 1.2 करोड़ रुपये
आपको बता दें कि लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त 16 अप्रैल को रिलीज की गई थी।
लाड़ली बहना योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में पैसे डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर यानी DBT मोड के जरिए ट्रांसफर किए जाते हैं। ताकि इस योजना में मिलने वाली राशि का फायदा सीधे पात्र लोगों को मिले।
-सबसे पहले मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाएं।-इसके बाद होमपेज पर दिख रहे ‘आवेदन एवं भुगतान’ की स्थिति पर क्लिक करें।-अब पहले से रजिस्टर्ड महिला लाभार्थियों को लॉग-इन करना होगा। इसके लिए लाड़ली बहना आवेदन संख्या या सदस्य समग्र संख्या मांगी जाएगी। -लाड़ली बहना योजना के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भी भेजा जाएगा।-लॉग-इन करने के लिए लाड़ली बहना एप्लीकेशन नंबर या सदस्य समग्र संख्या, कैप्चा कोड भरकर OTP मंगाएं।-मोबाइल नंबर पर मिले OTP को भरकर ‘खोजें विकल्प’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी स्क्रीन पर ‘आवेदन और किस्त की स्थिति’ का विवरण नजर आएगा।-इस तरीके से आप आसानी से यह पता कर सकते हैं कि आपके खाते में लाड़ली बहना योजना की किस्त आई है या नहीं।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने 15 मार्च 2023 को लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की थी। और एमपी विधानसभा चुनाव में यह बीजेपी के लिए गेमचेंजर साबित हुई।
गौर करने वाली बात है कि लाड़ली बहना योजना का फायदा लेने के लिए सरकारी ने कुछ पात्रताएं तय की हैं। इस योजना का लाभ पात्र महिलाओं को ही मिलता है। 21 से 60 साल की उम्र तक की महिलाएं ही इस योजना का फायदा ले सकती हैं। लेकिन अभी कुछ ऐसी महिलाएं हैं जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा हो ई है। सरकार ने इन महिलाओं का नाम लाभार्थी सूची से हटा दिया है। जिसका मतलब है कि अब इन महिलाओं को लाड़ी बहना योजना के तहत हर महीने मिलने वाले 1250 रुपये का फायदा नहीं मिलेगा।
-जिनके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में है (स्थायी, संविदा या पेंशन पाने वाला)।-जो खुद किसी और सरकारी योजना से हर महीने 1250 रुपये या उससे ज्यादा की राशि पा रही हैं।-जिनके परिवार में कोई वर्तमान या पूर्व सांसद या विधायक हो।-जिनके परिवार का कोई सदस्य सरकारी बोर्ड, निगम, मण्डल आदि का अध्यक्ष, संचालक या सदस्य हो।-जिनके परिवार में कोई स्थानीय निकाय का चुना हुआ जनप्रतिनिधि हो (पंच और उपसरपंच को छोड़कर)।-जिनके परिवार के पास कुल 5 एकड़ से ज्यादा खेती की जमीन हो।-जिनके परिवार के नाम पर कोई चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर को छोड़कर) रजिस्टर्ड हो।
लाडली बहना योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया-योजना हेतु आवेदन पोर्टल/ मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। इस हेतु निम्नानुसार प्रक्रिया निर्धारित की जाती है-ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदिकाओं के द्वारा पूर्व से ही ”आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी का प्रपत्र” भरने की सुविधा होगी। उक्त प्रपत्र कैम्प/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय/ आंगनवाडी केन्द्र में उपलब्ध होंगे।-उक्त भरे प्रपत्र की प्रविष्टी कैम्प/ वार्ड/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय में नियत कैम्प प्रभारी द्वारा ऑनलाइन की जायेगी एवं सफलतापूर्वक दर्ज प्रत्येक आवेदन की प्रिंटेड रीसिप्ट दी जाएगी। यह रसीद एसएमएस/ व्हाटसऐप द्वारा आवेदक को प्राप्त होगी। इस प्रक्रिया में आंगनवाडी कार्यकर्ता सहयोग करेंगी।-आवेदन पत्र भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी।
-लाड़ली बहना योजना का लाभ उन महिलाओं को नहीं मिलेगा-जिनकी या उनके परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा है।-जिनके या उनके परिवार के कोई सदस्य इनकम टैक्स देते हैं।
चेन्नई में आज सोने की कीमत 24 कैरेट सोने के लिए ₹9,393 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने के लिए ₹8,610 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने के लिए ₹7,095 प्रति ग्राम (जिसे 999 सोना भी कहा जाता है) है।
-महिला मध्यप्रदेश की स्थायी निवासी हो।-शादीशुदा, विधवा, तलाकशुदा और अकेली महिलाओं को भी इस योजना का फायदा मिलता है।
1 जनवरी को उनकी उम्र 21 साल पूरी हो चुकी हो और 60 साल से कम हो।
CM मोहन यादव 25 लाख से ज्यादा महिलाओं को सिलेंडर रिफलिंग के लिए दी जाने वाली 57 करोड़ रुपये की राशि भी उनके खाते में DBT मोड से भेजेंगे।
सीएम मोहन यादव सीधी जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में 56 लाख 76 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों के खाते में 340 रुपये की रकम भी ट्रांसफर करेंगे।
लाड़ली बहना योजना के तहत मध्य प्रदेश में जून 2023 से अप्रैल 2025 तक ₹35 हजार 329 करोड़ से अधिक रकम ट्रांसफर की गई है। जबकि 1 करोड़ 29 लाख बहनों के खातों में जनवरी 2024 से अप्रैल 2025 तक ₹25 हजार 332 करोड़ से अधिक की राशि का ट्रांसफर हुआ है।
लाड़ली बहना योजना में हर लाभार्थी लाड़ली बहना को 1250 रुपये हर महीने DBT मोड से सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं।
गौर करने वाली बात है कि सीएम मोहन यादव आज ट्रांसफर होने वाली किस्त के तहत लाड़ली बहनों के अकाउंट में कुल 1552 करोड़ 38 लाख रुपये ट्रांसफर करेंगे। आज ट्रांसफर होने वाली यह 24वीं किस्त है।
सीएम मोहन यादव ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा है कि "सीधी जिले में आयोजित कार्यक्रम में सहभागिता कर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के बैंक खातों में राशि अंतरित करूंगा। मेरी बहनों का जीवन खुशहाल हो, यही मेरे जीवन का लक्ष्य और ध्येय है।"
लाड़ली बहनों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा। सीएम मोहन यादव सीधी जिले में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन से आज जारी करेंगे योजना की 24वीं किस्त