मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) की मई 2025 की किस्त कब आएगी। कई लोगों के मन में यह सवाल था। अब इस सवाल का जवाब मिल गया है। आज से इस योजना की राशि का वितरण शुरू हो गया है। कई लोगों के अकाउंट में इस राशि का पैसा जमा हो गया है। महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे (Aditi Tatkare) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस संबंध में जानकारी दी है।

पिछले साल शुरू हुई थी मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना

महाराष्ट्र सरकार ने पिछले वर्ष यानी जुलाई 2024 में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की शुरूआत की थी। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपए दिए जाने का आश्वासन दिया गया था। इसके अनुसार, अगस्त महीने से ही पात्र महिलाओं के खातों में यह पैसा जमा हो गया था। सरकार ने महिलाओं से अक्टूबर महीने तक इस योजना के लिए आवेदन करने की अपील की थी। इसके अनुसार, अब तक करोड़ों महिलाओं ने इस योजना के लिए आवेदन किया है और वे पात्र बन गई हैं। अप्रैल महीने तक महिलाओं को 10 किस्तों में पैसे मिल चुके हैं, जबकि मई महीने की 11वीं किस्त भी महिलाओं के खातों में जमा होनी शुरू हो गई है।

इस सरकार ने बढ़ा दिया अपने कर्मचारियों का DA

गुड़ी पड़वा से ही मिल गई थी अप्रैल की किस्त

अप्रैल की किस्त गुड़ी पड़वा से ही मिल गई थी। इसलिए उम्मीद थी कि मई की किस्त भी मई के आखिरी दिन ही मिल जाएगी। लेकिन, मई महीना बीत जाने के बाद भी खाते में किस्त जमा न होने पर कई लोगों ने चिंता जताई।

अदिति तटकरे ने क्या कहा?

महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने एक्स पर लिखा, “मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के सभी पात्र लाभार्थियों को मई माह की सम्मान निधि वितरित करने की तकनीकी प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। यह सम्मान निधि कल से योजना के सभी पात्र लाभार्थियों के आधार लिंक्ड बैंक खातों में जमा हो जाएगी। मुझे विश्वास है कि महायुति सरकार के दृढ़ निश्चय, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस साहब, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे साहब, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के सतत मार्गदर्शन और महाराष्ट्र की प्यारी बहनों के दृढ़ विश्वास के साथ मुख्यमंत्री मेरी प्यारी बहन योजना की मजबूत प्रगति इसी तरह जारी रहेगी।

गर्मियों की छुट्टियों में सस्ते में करें हवाई सैर

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना का पैसा कैसे चेक करें?

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना का पैसा आधार कार्ड से जुड़े बैंक खाते में जमा किया जा रहा है। इसलिए, अगर आपको पैसे जमा होने का मैसेज नहीं मिला है, तो आप बैंक जाकर बैंक स्टेटमेंट अपडेट कर सकते हैं और उसे चेक कर सकते हैं। सभी के खाते में सम्मान निधि जमा होने में तीन से चार दिन का समय लगता है। इसलिए अगर आज आपके खाते में पैसा जमा नहीं हुआ है तो अगले कुछ दिन तक इंतजार करें।