Ladki Bahin Yojana: लाड़की बहिन योजना को महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की जीत की सबसे बड़ी वजहों में से एक कहा जा रहा है। अब खबर है कि महायुति 2.0 सरकार लाड़की बहिन योजना की मासिक किस्त को 1500 रुपये से बढ़ाकर 2100 रुपये कर सकती है। वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि किस्त बढ़ाने को लेकर नई सरकारी की कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया जाएगा।
मुनगंटीवार ने कहा,’ किस्त को प्रति माह 2100 रुपये बढ़ाने का फैसला नई सरकार की कैबिनेट मीटिंग में किया जाएगा। राशि कब और कैसे बढ़ानी है, यह तय करना कैबिनेट का विशेषाधिकार है।’
नए साल में लगेगा महंगाई का करंट! कोल्ड ड्रिंक्स, सिगरेट-तंबाकू पर 35% जीएसटी
मुनगंटीवार की यह टिप्पणी, महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मतदाताओं के प्रति प्रतिबद्धता के अनुरूप है।
महाराष्ट्र चुनावों के दौरान, शिंदे ने घोषणा की थी कि ₹2.5 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवारों से आने वाली महिलाओं के लिए लाड़की बहिन योजना के तहत मासिक सहायता ₹1,500 से बढ़ाकर ₹2,100 कर दी जाएगी।
क्या है लाड़की बहिन योजना?
लाड़की बहिन योजना के तहत आर्थिंक तंगी का सामना कर रहीं 21 से 65 वर्ष की महिलाओं को सहायता मिलती है। जुलाई-अक्टूबर के बीच राज्य सरकार ने 2.4 करोड़ लाभार्थियों को करीब 7,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। महिला मतदाताओं के बीच इस योजना को खूब लोकप्रियता मिली। और अपने घोषणापत्र में महायुति ने मासिक किस्त को 2100 रुपये बढ़ाने का वादा किया था।
महायुति की फ्लैगशिप लाड़की बहिन योजना, मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना के मॉडल पर बेस्ड है। और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजपी के लिए यह योजना गेमचेंजर साबित हुई है।
लाड़की बहन योजना की अगली किस्त कब जारी होगी?
बता दें कि शिंदे सरकार ने लाड़की बहन योजना की पांचवी किस्त को शिंदे सरकार ने आचार संहिता लागू होने से पहले एडवांस पेमेंट के तौर पर जारी किया था। और अब इस योजना के लाभार्थियों को छठी किस्त का इंतजार है।
बता दें महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए सिंगल फेज में 20 नवंबर को चुनाव हुआ था। और 23 नवंबर को परिणााम घोषित हुए थे। अब नई सरकार बनने के बाद लाड़की बहन योजना की छठी किस्त जारी किए जाने की उम्मीद है।
लाड़की बहन योजना का फायदा कौन ले सकता है?
आपको बता दें कि महाराष्ट्र की वो महिलाएं जिनके परिवार की सालाना इनकम 2.5 लाख रुपये से कम है उन्हें 1 जुलाई 2024 से लाड़की बहन योजना के तहत हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है। अब नई सरकार बनने के बाद महाराष्ट्र की इन लाभार्थियों के लिए यह रकम 1500 से बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी।
आपने यह खबर पढ़ ली, लेकिन क्या आपको पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट ने 25 नवंबर 2024 को पैन 2.0 को लागू करने को मंजूरी दे दी। PAN 2.0 के ऐलान के बाद बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल है कि क्या अब उन्हें नए पैन कार्ड (PAN Card) के लिए अप्लाई करना होगा? पूरी खबर पढ़ें यहां