फ्यूचर समूह की कंपनियों को रिलायंस इंडस्ट्रीज से बड़े ऑर्डर मिलने शुरू हो गए हैं। कंपनी के सीईओ किशोर बियानी ने अपने कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि समूह की कंपनियों फ्यूचर कंज्यूमर और फ्यूचर एंटरप्राइजेज को हाल में रिलायंस इंडस्ट्रीज से ऑर्डर मिले हैं। इससे नकदी संकट से जूझ रही फ्यूचर समूह की कंपनियों को काफी मदद मिलेगी। भविष्य के कदम पर उन्होंने कहा कि समूह दो नए ब्रांडों पर विचार कर रहा है, जिसके तहत फैशन और एफएमसीजी में कई श्रेणियों में उत्पादों की पेशकश की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस पर काफी काम चल रहा है। ये ब्रांड मार्च तक स्टोर में दिखाई देंगे।
डील पर अमेजन को है आपत्तिः देश की दूसरी सबसे बड़ी खुदरा कंपनी फ्यूचर ने अपनी संपत्तियों की रिलायंस इंडस्ट्रीज की इकाई को बिक्री के लिए करार किया है। यह सौदा 24,713 करोड़ रुपये का है। दुनिया के सबसे दौलतमंद शख्स जेफ बेजोस की ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने इस सौदे को लेकर आपत्ति जताई है।
अमेजन का कहना है कि फ्यूचर रिटेल की प्रवर्तक कंपनी एफसीपीएल में 49 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी। ऐसे में अमेजन को दखल का अधिकार है। अमेजन के मुताबिक फ्यूचर ग्रुप ने नियमों को तोड़ा है।
अमेजन और फ्यूचर ग्रुप के बीच पत्र युद्ध : अब अमेजन और फ्यूचर ग्रुप के बीच पत्र युद्ध जारी है। दोनों ने ही भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड को पत्र लिखा है।
फ्यूचर ग्रुप ने सेबी से आग्रह किया है कि वह इस प्रस्तावित सौदे की समीक्षा तेजी से करे और अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करे। वहीं अमेजन ने कहा है कि इस प्रस्तावित सौदे की समीक्षा को स्थगित किया जाए। यह इस मामले में सेबी को अमेजन का पांचवां पत्र है। (भाषा से इनपुट)