भारतीय रिजर्व बैंक ने किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए कर्ज लेने वाले किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए 31 मई तक किस्तें न जमा करने की छूट देने के साथ ही ब्याज में भी राहत दी है। इससे पहले आरबीआई की ओर से किसानों को कर्ज पर दो महीने तक किस्तें न चुकाने की सुविधा दी गई थी, लेकिन बकाया राशि पर ब्याज जारी रहता। अब आरबीआई ने ऐलान किया है कि किसानों की बकाया राशि पर 31 मार्च तक ही ब्याज चार्ज करके रकम को वसूला जाएगा। इसका सीधा अर्थ यह हुआ कि किसानों को बिना ब्याज के ही तीन महीने तक कर्ज को न चुकाने की राहत मिलेगी।
यही नहीं किसानों को राशि की समय पर अदायगी पर मिलने वाली ब्याज की छूट भी जारी रहेगी। बता दें खेती के लिए किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए लिए गए तीन लाख रुपये तक के लोन की ब्याज दर यूं तो 9 फीसदी है, लेकिन सरकार इसमें 2 फीसदी की छूट देती है। इसके अलावा समय पर कर्ज की अदायगी करने पर 3 फीसदी का लाभ दिया जाता है। इस तरह किसान क्रेडिट कार्ड पर महज 4 फीसदी का ब्याज ही किसानों को देना होता है।
इससे पहले लॉकडाउन के संकट के बीच किसानों को राहत देने का ऐलान करते हुए 31 मार्च को उन्हें दो महीने के लिए किस्तें अदा करने पर छूट का ऐलान किया गया था। सरकार ने पहले ही किसानों की ओर से लिए गए अल्पकालिक फसली ऋण के भुगतान की अंतिम तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर 31 मई कर दी है। अब किसान 31 मई तक अपने फसल ऋण को केवल 4 प्रतिशत प्रति वर्ष के पुराने रेट पर ही भुगतान कर सकते हैं। अगर किसान 31 मार्च या फिर समय पर इस कर्ज का बैंक को भुगतान नहीं करते हैं तो उन्हें 7 फीसदी ब्याज देना होता है।
बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए तीन लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है। यही नहीं 1 लाख 60 हजार रुपये तक का लोन तो बिना किसी गारंटी के ही कभी भी लिया जा सकता है। गौरतलब है कि सरकार ने अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले सभी 9 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दिए जाने का ऐलान किया है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?

