भारतीय कार बाजार में  Seltos के साथ आई दक्षिण कोरिया की कंपनी Kia इसके अपडेट वर्जन Seltos SUV को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक Kia Seltos SUV को एकदम नए फीचर्स और अपडेट के साथ लाया जा रहा है। कंपनी ने खासतौर पर इस एसयूवी में भारतीय युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।

अबतक मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी 27 अप्रैल 2021 को एक बड़ा इवेंट करने जा रही है जिसमें इस एसयूवी को लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन कंपनी के इवेंट से पहले ही इस कार की जानकारी मीडिया में लीक हो चुकी है जिसके मुताबिक Kia Seltos SUV में इस सेगमेंट की सभी एसयूवी को कड़ी टक्कर देने वाले फीचर्स मौजदू हैं।

Kia Seltos SUV:सबसे पहले Kia Seltos SUV के बाहरी लुक और बॉडी डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने अपने फ्रंट हेडलैंपप्स को एल शेप एलईडी के साथ डेटाइम रनिंग लाइट्स जैसे फीचर से लैस किया है। इस एसयूवी का बंपर कार को एक सोलिड मसक्युलर लुक देता है तो टेल लाइट्स को एलईडी के साथ क्रोम बेजेल्स से लैस किया गया है। एसयूवी को और शानदार लुक देने के लिए डायमंड कट एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है।

इस एसयूवी को जो सबसे खास बना रहा है वो है इसका पैनोरमिक सनरूफ जो सिर्फ आगे की सीटों तक सीमित न होकर लगभग कार की पूरी छत जितनी लंबाई का है और इसी के चलते जिसको इस एसयूवी की यूएसपी के तौर पर देखा जा रहा है। (ये भी पढ़ें- Jimny Jeep देगी Thar को टक्कर, जानिए फीचर्स और क्या हो सकती है कीमत)

Kia Seltos SUV की खास बातें: किया सेल्टोस एसयूवी की पावर की बात की जाए तो कंपनी ने बीएस-6 के मानकों का ध्यान रखते हुए इसको पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में लॉन्च करने का फैसला किया है। इस एसयूवी में कंपनी ने 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो 115 बीएचपी की पावर और 144 एनएम का टार्क जनरेट कर सकता है। कार को भारतीय लोगों के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए इसमें 6 स्पीड वाला मेनुअल गियरबॉक्स दिया है लेकिन कंपनी इसमें 7 स्पीड ड्युल क्लच वाले ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी देगी।

Kia Seltos SUV के फीचर्स : Kia Seltos SUV के फीचर्स और इंटीरियर की बात की जाए तो कंपनी की तरफ से इसमें काफी प्रीमियम फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है जिसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन वाला इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है। इसके अलावा मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए इस एसयूवी में 8 स्पीकर वाला बोस का साउंड सिस्टम फिट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी में एक ऐसा कैमरा भी लगाया जा रहा है जो 360 डिग्री तक रोटेट हो सकता है।

Kia Seltos SUV की कीमत: अब बात करें Seltos के दाम की तो इसके पेनोरमिक सनरूफ और फीचर्स को देखते हुए इसका कड़ा मुकाबला हुंडई क्रेटा और टाटा हैरियर के अलावा एमजी हैक्टर से होना तय माना जा रहा है। पिछली किया सेल्टोस की कीमत को देखते हुए कंपनी इस एसयूवी को 12 लाख की शुरूआती कीमत के साथ बाजार में उतार सकती है।