Kia Seltos Prices Hiked : दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors ने बीते साल 2019 में अपनी नई एसयूवी Seltos को लॉन्च किया था, जिसकी इंट्रोडक्टरी प्राइस 9.69 लाख रुपये रखी गई थी। हालांकि कुछ समय पहले ही कंपनी ने इस कार की कीमत को लेकर घोषणा कर दी थी कि सेल्टॉस की कीमतें 1 जनवरी 2020 से बढ़ाई जाएंगी। वहीं इस बात पर अब मुहर लग गई है।
कंपनी ने इस कार की कीमत 35,000 हजार रुपये बढ़ा दी है। यानी अब जहां पहले सेल्टॉस की कीमत 9.69 लाख रुपये थी वहीं अब इसकी कीमत 9.89 लाख रुपये हो गई है। कीमत बढ़ने के बाद सेल्टॉस के पेट्रोल बेस वैरिएंट की कीमत 9.89 लाख रुपये और टॉप वैरिएंट की कीमत 16.34 लाख रुपये हो गई है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट की कीमत अब 17.34 लाख रुपये हो गई है।
Seltos भारत की 5 बेस्ट सेलिंग वाहनों की सूची में शामिल रही है। इस कार में कंपनी ने आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से लैस किया है। जिसके कारण यह भारतीयों को खूब पसंद आ रही है। हालांकि बीता दिसंबर सेल्टॉस की सेल्स में गिरावट देखने को मिली है। सेल्टॉस वर्तमान में 18 वेरिएंट और दो कैटेगरी Tech-line and GT-line में उपलब्ध है, जिसमें टेक-लाइन में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर डीजल मिलता है। वहीं स्पोर्टियर जीटी-लाइन में 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है।
सेल्टोस को 22 अगस्त 2019 को लॉन्च किया गया था जिसकी भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा, एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर, रेनॉल्ट कैप्टर और निसान किक्स जैसी गाड़ियां प्रतिद्वंदी हैं। वहीं पिछले साल के नवंबर महीने में कंपनी ने Seltos के 14,005 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसके अलावा अक्टूबर 2019 में कंपनी ने 12,854 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी।
बीते दिनों Seltos का ANCAP क्रैश टेस्ट भी किया गया था। जिसमें इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है। यानी सुरक्षा के हर मायने में ये एसयूवी अव्वल रही है। वहीं फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।