Katra-Srinagar Vande Bharat Express: आखिरकार लंबा इंतजार खत्म होने वाला है। अब वंदे भारत सीधे यात्रियों को कश्मीर की वादियों तक पहुंचाएगी। जी हां, आखिरकार उत्तर रेलवे ने कटरा-श्रीनगर रूट पर चलने वाली ट्रेनों के समय का ऐलान कर दिया है। इस रूट पर वंदे भारत के अलावा दो मेल एक्सप्रेस भी चलेंगी। खास बात है कि वंदे भारत को कटरा-श्रीनगर रूट पर रोजाना ऑपरेट किया जाएगा। इसके अलावा दो मेल एक्सप्रेस ट्रेनें भी हर दिन इस रूट पर चलेंगी।
कटरा से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग
उत्तर रेलवे द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत हर दिन सुबह 8 बजकर 10 बजे कटरा से रवाना होगी और दोपहर 11 बजकर 20 मिनट पर श्रीनगर पहुंचेगी।
शेयर बाजार में दिखा ‘नए वायरस’ का डर? इन 5 वजहों से धड़ाम हुए Sensex व Nifty, निवेशकों में हड़कंप
कटरा से श्रीनगर मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का समय
वहीं एक मेल सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर कटरा से रवाना होगी और दोपहर 1.10 बजे श्रीनगर पहुंचेगी। जबकि एक अन्य मेल एक्सप्रेस दोपहर 3 बजे कटरा से चलेगी और शाम 6.20 बजे श्रीनगर पहुंच जाएगी।
श्रीनगर से कटरा जाने वाली ट्रेनों का समय
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 12.45 बजे श्रीनगर से रवाना होगी और दोपहर 3.55 बजे कटरा पहुंचेगी।
यूनियन बजट 2025 में निगाहें रेलवे पर, हाई-स्पीड ट्रेनों, नए रूट और Kavach सिस्टम पर हो सकता है जोर
वापस आने वाली पहली मेल एक्सप्रेस सुबह 8:55 बजे श्रीनगर से रवाना होगी और दोपहर 12:05 बजे कटरा पहुंचेगी।
जबकि इस रूट पर चलने वाली दूसरी मेल एक्सप्रेस दोपहर 3:10 बजे श्रीनगर से रवाना होगी और शाम 6:30 बजे कटरा पहुंचेगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को लोकसभा में देश का बजट 2025 पेश करेंगी। यूनियन बजट 2025 में सभी की निगाहें रेलवे सेक्टर पर रहेंगी। उम्मीद की जा रही है कि साल 2025 के लिए आने वाले बजट में भारतीय रेलवे नेटवर्क के आधुनिकीकरण, पैसेंजर सर्विसेज को बेहतर करने और देशभर में कनेक्टिविटी बढ़ाने पर जोर रहेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
