Silver Rate Today: करवाचौथ से पहले चांदी ने अपने तेवर बदल दिये हैं। जहां लोग गोल्ड में निवेश का विचार कर रहे थें, वहीं सिल्वर ने सबको चौंका दिया है। आज यानी 9 अक्टूबर 2025 को चांदी की कीमत में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। पिछले कुछ दिनों से चांदी की कीमत में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है।

अगर आप करवा चौथ पर चांदी की पायल, बिछिया गिफ्ट देने का सोच रहे हैं तो यहां हम आपको चेन्नई, दिल्ली, मुंबई समेत देश के बड़े शहरों के चांदी के लेटेस्ट रेट बात रहे हैं…

करवाचौथ से पहले सोने के भाव में बंपर उछाल, दिल्ली से लेकर मुंबई तक जानें कितना है 18, 22, 24 कैरेट गोल्ड का लेटेस्ट रेट

आज भारत में चांदी का भाव (Silver Rate Today in India )

आज चांदी की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली। 1 ग्राम चांदी ₹161 पर पहुंच गया है, जो कल के ₹160 से ₹1 ज्यादा है। इसी तरह 8 ग्राम चांदी ₹1,288 पर पहुंचा (₹8 की बढ़त), जबकि 10 ग्राम का भाव ₹1,610 हो गया, जो कल से ₹10 ज्यादा है। वहीं, 100 ग्राम सोना ₹16,100 और 1000 ग्राम यानी 1 किलो सोना ₹1,61,000 पर पहुंच गया है, जो कल की तुलना में ₹1,000 की बढ़त दर्शाता है।

Silver Rate Today Delhi

आज दिल्ली में 1 ग्राम चांदी का भाव ₹161 पर पहुंच गया है, जो कल के ₹160 से ₹1 ज्यादा है, जबकि 10 ग्राम का भाव ₹1,610 हो गया, जो कल से ₹10 ज्यादा है। वहीं, 1 किलो सोना ₹1,61,000 पर पहुंच गया है, जो कल की तुलना में ₹1,000 की बढ़त दर्शाता है।

सोना खरीदें या गोल्ड ETFs में लगाएं पैसा? जानें 2025 में कौन करेगा आपकी दौलत दोगुनी

Silver Rate Today Ahmedabad

आज अहमदाबाद में 10 ग्राम का भाव ₹1,610 हो गया, जो कल से ₹10 ज्यादा है। वहीं, 1 किलो सोना ₹1,61,000 पर पहुंच गया है, जो कल की तुलना में ₹1,000 की बढ़त दर्शाता है।

भारत के बड़े शहरों में आज 10 ग्राम, 100 ग्राम और 1 किलो चांदी का लेटेस्ट रेट

शहर10 ग्राम100 ग्राम1 किलो
चेन्नई₹1,710₹17,100₹1,71,000
मुंबई₹1,610₹16,100₹1,61,000
दिल्ली₹1,610₹16,100₹1,61,000
कोलकाता₹1,610₹16,100₹1,61,000
बैंगलोर₹1,610₹16,100₹1,61,000
हैदराबाद₹1,710₹17,100₹1,71,000
केरल₹1,710₹17,100₹1,71,000
पुणे₹1,610₹16,100₹1,61,000
वडोदरा₹1,610₹16,100₹1,61,000
अहमदाबाद₹1,610₹16,100₹1,61,000

सोर्स – गुड रिटर्न्स