Karwa Chauth 2025: देश भर में आज यानी 10 अक्तूबर 2025 को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा। करवा चौथ केवल व्रत और पूजा का दिन नहीं, बल्कि पति-पत्नी के बीच प्रेम, विश्वास और समर्पण का प्रतीक भी है। कई पति इस त्योहार के मौके पर अपनी पत्नी को गिफ्ट भी देते हैं। हम आपको आज खास तरह के गिफ्ट आइडिया के बारे में बताने जा रहे हैं। यह गिफ्ट निकट भविष्य में वित्तीय सुरक्षा का आधार भी बनेगा, आइए जानते हैं…
कम निवेश में होगी बंपर कमाई! सिर्फ 5000 रुपये में शुरू हो जाएगा ये शानदार बिजनेस
- पीपीएफ में निवेश : इस करवा चौथ आप अपनी पत्नी के नाम पर पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करके लॉन्ग टर्म में एक मोटा पैसा जमा किया जा सकता है। इस स्कीम में मौजूदा समय में ब्याज दर 7.1% है। इस योजना में कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना का निवेश किया जा सकता है। भारत में पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना काफी लोकप्रिय है। पीपीएफ स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 15 वर्षों का होता है।
- हेल्थ इंश्योरेंस : आप इस करवा चौथ पर पत्नी को स्वास्थ्य और वित्तीय सुरक्षा देना चाहते है तो उसे हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। यह पॉलिसी बीमारियों और मेडिकल खर्चों से सुरक्षा देती है और आपको टैक्स लाभ भी मिलता है।
- SIP : करवा चौथ पर अगर आप अपनी पत्नी को आर्थिक स्वतंत्रता देना चाहते हैं, तो SIP म्यूचुअल फंड एक अच्छा विकल्प हो सकता है। आप किसी भी प्लेटफॉर्म पर उनके नाम SIP शुरू कर सकते हैं। केवल ₹10,000 मासिक निवेश से लंबे वक्त में वे करोड़पति बन सकती हैं।
- सोना और चांदी : आप करवा चौथ पर अपनी पत्नि को गिफ्ट के तौर पर सोना या चांदी भी खरीदकर दे सकते हैं। अगर आप फिजिकल गोल्ड नहीं लेना चाहते हैं तो आपको डिजिटल गोल्ड भी खरीद कर गिफ्ट दे सकते हैं।
- पेंशन फंड : आप अपनी पत्नी के नाम पर पेंशन फंड में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। ताकि एक वक्त के बाद उन्हें उनकी वित्तीय जरूरत को पूरा करने के लिए पेंशन मिलती रहे। आपका यह तोहफा उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगा।