देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लॉन्च हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 17 जनवरी 2026 को पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हावड़ा (कोलकाता) से गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच चलेगी। यह सेमी-हाई स्पीड ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा को तेज, आरामदायक और सुरक्षित बनाएगी।

पहली स्लीपर वंदे भारत आज से शुरू

हावड़ा–कामाख्या वंदे भारत स्लीपर ट्रेन रूट

पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हावड़ा – कामाख्या रूट पर शुरू हुई है। इसकी कुल दूरी लगभग 958 किमी है। इसमें यात्रा में लगभग लगभग 14 घंटे का समय लगेगा। जो पुरानी ट्रेनों से करीब 3 घंटे कम है। इस ट्रेन की अधिकतम स्पीड: 180 किमी/घंटा (सर्विस स्पीड: 130 किमी/घंटा) है। दो रेक (ट्रेन सेट) इस रूट पर आवंटित हैं। यह ओवरनाइट जर्नी होगी, शाम को शुरू होकर सुबह पहुंचेगी।

हावड़ा-गुवाहटी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कितना सामान ले जा पाएंगे?

हावड़ा से कामाख्या स्लीपर वंदे भारत स्टॉपेज

ट्रेन हावड़ा से कामाख्या के बीच 13 स्टेशनों पर रुकेगी। जिसमें बंदेल, नवद्वीप धाम, कटवा, अजीमगंज, न्यू फरक्का, मालदा टाउन, अलुआबारी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी), जलपाईगुड़ी रोड, न्यू कूच बिहार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया शामिल है।

कितना है किराया?

हावड़ा-कामाख्या वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में तीन तरह के कोच होंगे। जिसमें थर्ड AC, सेकंड AC और फर्स्ट AC शामिल है। हावड़ा और कामाख्या के बीच (और इसके विपरीत) यात्रा का किराया थर्ड AC के लिए 2,300 रुपये, सेकंड AC के लिए 3,000 रुपये और फर्स्ट AC के लिए 3,600 रुपये है।

हावड़ा-कामाख्या वंदे भारत स्लीपर ट्रेन टाइम टेबल

ट्रेन नंबर 27575, हावड़ा-कामाख्या वंदे भारत स्लीपर, हावड़ा से 18:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 08:20 बजे कामाख्या पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन नंबर 27576 कामाख्या से 18:15 बजे रवाना होगी और अगले दिन 08:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। पूरी यात्रा में लगभग 14 घंटे का समय लगेगा।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के खास फीचर्स

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कवच सेफ्टी सिस्टम, ऑटोमैटिक दरवाजे, बेहतर सस्पेंशन, यात्रियों की पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किया गया रीजनल फूड मेन्यू दिया गा है। इस ट्रेन में किसी भी आपात स्थिति में तुरंत संपर्क के लिए इमरजेंसी कम्युनिकेशन सिस्टम, साथ ही हाई-क्लास बेडरोल्स और बेहतर सैनिटेशन जैसी आधुनिक सुविधाओं दी गई है।