इलेक्ट्रिक वाहनों को इस वक्त भविष्य की जरूरत के रूप में देखा जा रहा है। लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों की इकाइयों में निवेश करने की योजना बना चुकी हैं। इसी कड़ी में जापान की सुजुकी मोटर्स ने भारत में 1.26 बिलीयन डॉलर के निवेश का ऐलान किया है। इस निवेश का प्रयोग कंपनी के द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों और बेट्रियों की फैक्ट्री के निर्माण में किया जाएगा।

बैटरी प्लांट स्थापित करेगी सुजुकी: जापानी बिजनेस न्यूज वेबसाइट निक्केई के मुताबिक सुजुकी ऑटोमोबाइल का यह बैटरी बनाने वाला प्लांट गुजरात की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के पास ही स्थापित किया जाएगा। इस प्लांट में कंपनी के द्वारा अनुमानित 150 बिलियन येन ( 1.26 बिलियन डॉलर) का निवेश हो सकता है। इस प्लांट के जरिए कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देगी। हालांकि सुजुकी मोटर्स इंडिया की तरफ से इस खबर पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।

गुजरात में बना रहा एक और बैटरी प्लांट: सुजुकी मोटर्स के निवेश से पहले अक्टूबर 2019 में आटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स पावर प्राइवेट लिमिटेड (AEPPL) जो जापानी कंपनी तोशिबा, डेंसो कॉर्पोरेशन और एसएमसी का संयुक्त उपक्रम है उसने गुजरात सरकार के साथ अहमदाबाद के हंसलपुर ने एक दो फेस में लिथियम-आयन बैट्री प्लांट स्थापित करने के लिए 4930 करोड़ रुपए का एमओयू साइन किया था।

जापान भारत में करेगा 3.2 लाख करोड़ निवेश: जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भारत के दौरे पर आए हुए हैं। शनिवार को भारत और जापान के बीच शिखर वार्ता में जापान के प्रधानमंत्री ने 3.2 लाख करोड़ के निवेश का ऐलान किया। योजना के अनुसार यह निवेश अगले 5 सालों के दौरान किया जाएगा। जापान जिस सेक्टरों में मुख्य रूप से निवेश करेगा उसमें इलेक्ट्रिक वाहन, इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, बेट्रियों के लिए भंडारण क्षमता, सोलर ऊर्जा, हाइड्रोजन और अमोनिया पर मुख्य फोकस होगा।

सुजुकी 2025 भारत में लाएगी इलेक्ट्रिक वाहन: कुछ समय पहले मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर सी भार्गव ने ऐलान किया था कि 2025 तक मारुति सुजुकी देश में पहला अपना इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतार सकती है। बता दें कि इससे पहले टाटा, महिंद्रा, एमजी और हुंडई इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उतार चुकी हैं।